छपराधर्म

छपरा में ‘चमत्कारी पानी’ के नाम पर बवाल, धर्म परिवर्तन के आरोपों से गरमाया इलाका

पनिया बाबा पर धर्म परिवर्तन का गंभीर आरोप

छपरा। सारण जिले में एक बार फिर कथित चमत्कारी उपचार और धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद गहरा गया है। छपरा शहर के रौजा मोहल्ले में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब पनिया बाबा उर्फ वैधजी नामक व्यक्ति पर लोगों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने और तथाकथित चमत्कारी पानी पिलाने के गंभीर आरोप लगे। बाबा के दावों और बढ़ती भीड़ को लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आई।

“पढ़ा हुआ पानी पीने से ठीक होंगी असाध्य बीमारियां” का दावा

आरोप है कि पनिया बाबा यह दावा कर रहे थे कि उनके द्वारा पढ़ा गया पानी पीने से गंभीर और असाध्य बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं। इस दावे के चलते रौजा मोहल्ले में महिला-पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर 500 से अधिक लोग जुट गए थे। बाबा खुद को नेपाल के परसा जिले का निवासी बताते हुए लोगों से यीशु मसीह का ध्यान कर पानी पीने की अपील कर रहे थे।

मेयर के पहुंचते ही बिगड़ा माहौल, धक्का-मुक्की का आरोप

सभा की सूचना मिलने पर छपरा नगर निगम के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता धर्म धन्नी मंदिर के महंत के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आरोप है कि बाबा के समर्थकों और अनुयायियों ने मेयर के साथ धक्का-मुक्की की, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को सूचना दी गई।

बिना अनुमति आयोजित थी सभा

मामले को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार ने बताया कि रौजा मोहल्ले में आयोजित इस सभा के लिए प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा नगर थाना में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों की आपत्ति, पहले भी हो चुकी है ऐसी सभा

रौजा मोहल्ले के निवासियों का कहना है कि इससे पहले भी पिछले रविवार को इसी स्थान पर इसी तरह की सभा आयोजित की गई थी। लोगों का आरोप है कि बाबा विशेष धर्म के प्रचार के नाम पर भोले-भाले लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इसको लेकर इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

advertisement

पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप

उल्लेखनीय है कि पनिया बाबा उर्फ वैधजी पर इससे पहले भी ऐसे ही आरोप लग चुके हैं। भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में 10 सितंबर 2025 को बाबा पर लोगों को बहलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने, चमत्कारी पानी देने और विशेष धर्म के आराध्यों के अपमान का आरोप लगा था।
16 सितंबर 2025 को बाबा का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मामले का संज्ञान लिया था। उनके निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा को गहन जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का आदेश दिया गया था।

प्रशासन की नजर, जांच के बाद होगी कार्रवाई

प्रशासन का कहना है कि पनिया बाबा द्वारा किए जा रहे कथित चमत्कारी दावों और धर्म प्रचार के आरोपों की गहराई से जांच की जाएगी। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पूरे मामले पर जिला प्रशासन और पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button