छपरा

सारण में डकैती और लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा संवाद गोष्ठी का आयोजन

छपरा: पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत सारण जिले में डकैती और लूट की घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए सुरक्षा और समन्वय पर संवाद गोष्ठी का आयोजन अतिथि गृह सभागार में किया गया।

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने डकैती और लूट की घटनाओं के प्रभावी रोकथाम और बचाव के लिए कई अहम दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से बैंक, सीएसपी, ज्वेलरी शॉप्स और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा के उपायों पर जोर दिया।

एसपी ने दिया निर्देश:

  • उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों का इंस्टॉलेशन और उसकी निगरानी प्रशिक्षित कर्मचारियों से कराना।
  • सीसीटीवी कैमरों को 24×7 चालू और सक्रिय रखना।
  • प्रतिष्ठान परिसर के अंदर और बाहर उच्च आवृत्ति वाले अलार्म सिस्टम का लगवाना।
  • सभी प्रतिष्ठानों में स्थापित सायरन को नियमित रूप से चालू रखना।
  • बैंक और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मुख्य स्थल और बाहरी दीवारों पर जिले के महत्वपूर्ण पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर अंकित करना।
  • सुरक्षा गार्ड को नियुक्त करने से पहले उसका चरित्र सत्यापन करना।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बैंक कर्मियों और अन्य प्रतिष्ठान के कर्मचारियों के सवालों का जवाब भी दिया और उनके समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

advertisement

इस संवाद गोष्ठी से सभी ने सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और सुनिश्चित किया कि भविष्य में ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक सारण कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शिखर चौधरी,  पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, एलडीएम सारण, अन्य पुलिस पदाधिकारी, 28 बैंक कर्मी, 10 सीएसपी संचालक, और 9 अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी व संचालक उपस्थित रहे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close