एसडीएम डॉ. प्रेरणा सिंह ने मशरक प्रखंड और अंचल का किया निरीक्षण, अनियमितता पाये जाने पर कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण

छपरा

छपरा। सारण जिले के मशरक प्रखंड एवम अंचल कार्यालय का  निरीक्षण शनिवार को मढ़ौरा एसडीओ डा प्रेरणा सिंह ने किया। इसी सप्ताह मढ़ौरा अनुमंडल में प्रथम महिला एसडीओ के रूप में योगदान करने वाली डा प्रेरणा सिंह ने मशरक के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास योजना के क्रियान्वयन एवम मद्य निषेध को लेकर फीडबैक लिया। मुखिया संघ की ओर से बहरौली मुखिया अजीत सिंह सहित अन्य ने एसडीओ को शॉल देकर स्वागत करते हुए सम्मानित किया। मशरक प्रखंड कार्यालय पहुंची एसडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना , आरटीपीएस काउंटर , मनरेगा, प्रखंड कार्यालय का कैश बुक सहित अन्य विकास से संबंधित अभिलेख की जांच की । जांच के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना एवम आरटीपीएस काउंटर पर ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने में अनियमितता मिली।

 

जिसे लेकर एसडीओ ने त्वरित करवाई करते हुए आवास योजना कोऑर्डिनेटर एवम एकाउंटेंट से शो कॉज किया।जांच के दौरान मशरक बीडीओ मो आसिफ, सीओ राहुल कुमार ,मनरेगा पीओ प्रमोद कुमार  सहित अन्य अधिकारी एवम कर्मी उपस्थित थे। एसडीओ ने सभी को कहा कि विकास योजना सहित अन्य कार्य बेहतर तरीके से  नही करने वाले कारवाई के लिए तैयार रहें। जांच के बाद एसडीओ डा प्रेरणा सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

उन्होंने मशरक के ग्रामीण इलाको के साथ ही पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों  का फीडबैक लिया । साथ ही मद्य निषेध शत प्रतिशत हो इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों से लगातार जनसंपर्क एवम जागरूकता चलाने को कहा। बैठक में मुखिया अजीत सिंह , मुखिया इम्तियाज खान , मुखिया बच्चालाल साह, मुखिया अनिल ठाकुर , मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह , दिलीप कुमार सहित अन्य थे।