Railway News: छपरा जंक्शन से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को मिला तीन नए स्टेशनों पर ठहराव
यात्रियों की मांग पर रेलवे का निर्णय

छपरा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्ग-छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस (15159/15160) के ठहराव को और विस्तारित करने का निर्णय लिया है। अब यह ट्रेन प्रायोगिक आधार पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के बेलहा स्टेशन और बिलासपुर मंडल के बेलगहना व चंदिया रोड स्टेशनों पर दो-दो मिनट रुकेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह सुविधा 31 अगस्त 2025 से लागू होगी। यात्रियों की मांग और सुविधा का आकलन करने के बाद ही ठहराव को स्थायी रूप देने पर आगे निर्णय लिया जाएगा।
समय-सारणी (दुर्ग से छपरा जाने वाली गाड़ी संख्या 15160)
- बेलहा स्टेशन पर रात 10:33 बजे पहुंचेगी और 10:35 बजे प्रस्थान करेगी।
- बेलगहना स्टेशन पर रात 12:06 बजे पहुंचेगी और 12:08 बजे प्रस्थान करेगी।
- चंदिया रोड स्टेशन पर सुबह 4:12 बजे पहुंचेगी और 4:14 बजे प्रस्थान करेगी।
समय-सारणी (छपरा से दुर्ग जाने वाली गाड़ी संख्या 15159)
- चंदिया रोड स्टेशन पर रात 9:54 बजे पहुंचेगी और 9:56 बजे प्रस्थान करेगी।
- बेलगहना स्टेशन पर रात 1:53 बजे पहुंचेगी और 1:55 बजे प्रस्थान करेगी।
- बेलहा स्टेशन पर सुबह 4:02 बजे पहुंचेगी और 4:04 बजे प्रस्थान करेगी।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ठहराव मिलने से अब बेलहा, बेलगहना और चंदिया रोड जैसे छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे स्थानीय यात्रियों को न केवल छपरा और दुर्ग जाने में सहूलियत होगी बल्कि बीच के बड़े शहरों तक भी आसानी से आवागमन संभव हो सकेगा।