छपरा

सारण के समाजिक कार्यकर्ता नबी अहमद को मिला भारत भूषण सम्मान

छपरा। सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड  के बसहीं निवासी समाजिक कार्यकर्ता डा नबी अहमद को भोपाल में रविवार को भारत भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।भोपाल में नेशनल एंटी हरासमेंट फाउंडेशन के राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान नबी अहमद को समाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान को लेकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वालीवुड के अभिनेता रमेश गोयल, मुख्य अतिथि सलमान अख्तर आदि ने नबी अहमद को प्रशस्ती पत्र दिया। गौरतलब है कि नबी अहमद सारण जिले के जाने माने समाजिक कार्यकर्ता हैं।डा नबी अहमद को गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखने को लेकर भी कई मौके पर इन्हें जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।

सम्मानित होने पर नबी अहमद को पुर्व प्रमुख अनिल सिंह, पुर्व मुखिया नेशार खान, जिलानी मोबिन ,अल्ताफ आलम राजू,संजय ओझा,बीडीसी अफताब आलम,गुडु खान, रंजित पटेल आदि ने बधाई दी है।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close