छपरा। मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव वार्ड -6 के मजदूर की दिल्ली के साइन बाग फ्लाइ ओवर निर्माण कार्य में क्रेन की टक्कर से मौत हो जाने का मामला सामने आया। मजदूर का शव सोनौली गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान सोनौली गांव वार्ड-6 निवासी दुखन राम का 35 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र राम के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू और समाजसेवी व पैक्स अध्यक्ष विजेन्द्र तिवारी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और दाह संस्कार में मददगार साबित हुएं।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि दिल्ली के साइन बाग में फ्लाइओवर निर्माण कार्य में मजदूर का कार्य कर रहा था उसी दौरान क्रेन के हुक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें मौत हो गई। मृतक बेहद ही गरीब परिवार से हैं।मृतक को एक छोटा बच्चा है वही पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
Publisher & Editor-in-Chief