छपरा। सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास कुमार ने आईटी एक्सपर्ट सह वरीय अधिवक्ता अजय कुमार तिवारी को सम्मानित किया. अधिवक्ता श्री तिवारी को आयकर के क्षेत्र में पुलिस विभाग को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया. श्री तिवारी विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मियों का रिटर्न फाइल करते हैं.
इसके साथ ही इस संबंध में वे लीगल एडवाइस भी प्रदान करते हैं. डीआईजी श्री कुमार ने उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की. श्री तिवारी मूल रूप से मांझी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज भलुआं बुजुर्ग के खानपुर गांव के निवासी हैं. अपने विद्यार्थी जीवन से ही काफी मेधावी छात्र रहे हैं. सहज स्वभाव के धनी अजय कुमार तिवारी ने आयकर के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल की है.
सारण समेत कई जिलों के विभिन्न सरकारी विभागों और कार्यालयों का काम काज संभालते हैं. उनके सम्मानित होने पर जिला जदयू उपाध्यक्ष महेश सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र, धनंजय कुमार मिश्र, जदयू कार्यालय प्रभारी ब्रजेश कुमार, पूर्व मुखिया सुनील कुमार मिश्र, भलुआं मुखिया दीपक कुमार मिश्र, रुपेश रंजन तिवारी उर्फ पंकज, रमाकांत ओझा, लक्ष्मण तिवारी, अधिवक्ता आनंद किशोर मिश्र, तारकेश्वर मिश्र, कृष्णा प्रसाद सोनी, अनुप, रत्नेश कुमार सिंह सहित काफी संख्या में लोगों ने बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Publisher & Editor-in-Chief