
छपरा। सारण जिले के मुफ्फसिल और गरखा थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया, जिसके बाद 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। ये अपराधी दो अलग-अलग घटनाओं में शामिल थे, जो मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 63/25 और गरखा थाना कांड संख्या 95/25 के तहत पंजीकृत थीं।
पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में अपराधियों के पास से लूटी गई सामग्री, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और तीन चाकू बरामद किए गए हैं। अपराधियों ने दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस मामले में नया कांड दर्ज कर आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम और पते:





- रवि कुमार, पिता- मनोज कुमार साह, ग्राम जमुना मुसेहरी, थाना मुफ्फसिल, जिला सारण।
- बिट्टू कुमार, पिता- शर्मा राय, ग्राम जमुना मुसेहरी, थाना मुफ्फसिल, जिला सारण।
- पंकज कुमार, पिता- शंभु प्रसाद, ग्राम एकमा हंसराजपुर, थाना एकमा, जिला सारण।
- प्रियांशु कुमार, पिता- रामाधार शर्मा, ग्राम रामकोलवा, थाना मुफ्फसिल, जिला सारण।
गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास:
- रवि कुमार- नगर थाना कांड संख्या 215/24, धारा 379 भा.द.वि।
- बिट्टू कुमार- डोरीगंज थाना कांड संख्या 93/24, धारा 379/411 भा.द.वि।
- पंकज कुमार- एकमा थाना कांड संख्या 440/22, धारा 379/511/34 भा.द.वि।
जप्त किए गए सामान:
- एक देशी कट्टा।
- एक जिंदा कारतूस।
- तीन चाकू।
- दो लूटी हुई मोबाइल फोन।
- दो चोरी की मोटरसाइकिल।
- सोना जैसा गहने की चेन।
एसआईटी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी और कर्मी:
– थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना और थाना के अन्य कर्मी।
– थानाध्यक्ष गरखा थाना और थाना के अन्य कर्मी।
– जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी और कर्मी।
Publisher & Editor-in-Chief