छपराराजनीति

Voting in Saran: महिलाएं बनीं लोकतंत्र की असली प्रहरी, सारण में 63.86% मतदान दर्ज

सबसे अधिक मतदान सोनपुर में, सबसे कम छपरा में दर्ज

छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में सारण जिले के मतदाताओं ने रिकॉर्ड मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा दिखाई है। जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर औसतन 63.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से काफी अधिक रही।


जिले में पुरुष मतदाताओं का औसत मतदान प्रतिशत 59.93 रहा जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 68.26 रहा। इससे स्पष्ट है कि महिलाएं एक बार फिर लोकतंत्र की सच्ची प्रहरी बनकर सामने आईं।

सबसे अधिक मतदान सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में 68.79 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि छपरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 58.10 प्रतिशत मतदान हुआ।


अमनौर विधानसभा में भी मतदान उत्साहजनक रहा, जहां 67.60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

विधानसभा वार मतदान प्रतिशत (सारण जिला)

क्रम संख्याविधानसभा का नामपुरुष (%)महिला (%)कुल मतदान (%)
113एकमा (EKMA)53.9064.0958.70
114मांझी (MANJHI)55.9965.6060.50
115बनियापुर (BANIAPUR)57.9269.0463.19
116तरैया (TARAIYA)59.0371.3664.84
117मढ़ौरा (MARHAURA)61.1271.7066.11
118छपरा (CHAPRA)57.6458.6158.10
119गड़खा (GARKHA)62.4168.8165.42
120अमनौर (AMNOUR)62.2173.7467.60
121परसा (PARSA)62.2672.1266.93
122सोनपुर (SONEPUR)67.7969.9068.79
औसत (सारण जिला)59.9368.2663.86

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close