क्राइमछपरा

Crime News: सारण में हथियार के साथ दबोचे गए शातिर लुटेरे, कुख्यात सुभाष गिरी ने उगले 3 जिलों के 13 कांडों के राज

सारण में लूट व डकैती के 13 मामलों का पर्दाफाश

छपरा। सारण जिले के गरखा थानान्तर्गत अपराध पर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट और डकैती से जुड़े 13 मामलों का सफल उद्भेदन करते हुए दो शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें एक अभियुक्त सुभाष गिरी ने सारण, सिवान और गोपालगंज जिले के कई थानों में आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब गरखा थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी मुजफ्फरपुर से छपरा की ओर लूट की योजना बनाकर प्रवेश कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर मैकी पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार अपराधियों को पकड़ा गया, जिनके पास से 1 देशी कट्टा, 2 जिन्दा कारतूस, चोरी की 3 मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें: Crime News: सारण में दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या, नाकाबपोश अपराधियों ने कार रोककर बरसाईं गोलियां

 केस की प्रमुख जानकारी

तारीख12 जुलाई 2025
कांड संख्यागरखा थाना कांड संख्या – 522/25
धाराएंBNS की धारा 338/336(3)/318(4)/317(3) एवं Arms Act की धारा 25 (1-B)/26/35
गिरफ्तार आरोपी1. सुभाष गिरी – सुरेमनपुर, बैरिया (उत्तर प्रदेश)
2. अफरोज़ हुसैन – माली टोला, मांझी (सारण)
बरामदगी1 देशी कट्टा, 2 जिन्दा कारतूस, 3 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल फोन
क्र.थानाकांड संख्या/तिथिधारा (BNS)
1गरखा747/24 (06.12.24)310(2)
2गरखा473/25 (23.06.25)310(2)
3भगवानबाजार349/25 (23.06.25)309(4)
4जनताबाजार149/25 (24.06.25)309(4)
5मीरगंज (गोपालगंज)337/25 (26.06.25)304
6मीरगंज (गोपालगंज)360/25 (03.07.25)309
7मीरगंज (गोपालगंज)202/25 (23.04.25)310(2)
8सिधवलिया81/25 (23.04.25)310(2)
9हुसैनगंज149/25 (07.05.25)310(2)
10सिसवन338/24 (20.10.24)309(4)
11नगर थाना (गोपालगंज)82/24 (15.11.24)310(2)
12बैकुंठपुर421/24 (24.10.24)310(2)
13पंचरुखी160/25 (07.04.25)304
क्रमांकसामानसंख्या
1देशी कट्टा01
2जिन्दा कारतूस02
3चोरी/घटना में प्रयुक्त बाइक03
4मोबाइल02

कार्रवाई में शामिल टीम:

  • थानाध्यक्ष, गरखा थाना एवं अन्य कर्मी
  • थानाध्यक्ष, रिविलगंज थाना एवं अन्य कर्मी
  • जिला आसूचना इकाई, सारण

 पुलिस का बयान:

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सुभाष गिरी ने कई जिलों में लूट और डकैती की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस जल्द अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के मन में खौफ और आमजन में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close