छपराराजनीति

छपरा MLA छोटी कुमारी ने कृषि मंत्री से किसानों के लिए की बड़ी मांग, कृषि आपदा प्रभावित क्षेत्र करें घोषित

विधायक छोटी कुमारी ने कृषि मंत्री को भेजा आपात पत्र

छपरा। छपरा विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों हुई अत्यधिक बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। लगातार हुई जलवृष्टि से खेतों में कई फुट तक पानी भर गया है, जिससे रबी सीजन की गेहूं बुआई पूरी तरह बाधित हो गई है। कई गांवों में जलजमाव की स्थिति इतनी गंभीर है कि किसान अपनी बर्बाद फसलों को देखकर मायूस हैं और समय रहते पानी निकासी नहीं होने पर पूरी बुआई प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है।

इसी स्थिति को देखते हुए छपरा की विधायक छोटी कुमारी ने शुक्रवार को बिहार सरकार के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव को पत्र लिखकर विस्तृत जानकारी दी तथा प्रभावित किसानों के लिए त्वरित राहत एवं ठोस कदम उठाने की मांग की। विधायक ने कहा कि जलजमाव के कारण किसानों की आजीविका पर गंभीर संकट मंडरा रहा है, इसलिए प्रशासनिक स्तर पर तत्काल कार्रवाई जरूरी है।

सबसे अधिक प्रभावित गांव

फकुली, जमुना मठिया, तेजपुरवा, महतो मुशहरी, मीरा मुशहरी, बाजितपुर, तुर्कवारिया, नैनी, जटुआ, सिधवारिया, कारिंगा, मगाईडीह, मेथवारिया, सांढा, रतनपुरा समेत आस-पास के कई गांव जलजमाव से बुरी तरह प्रभावित हैं।
इन गांवों में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण हजारों किसानों की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है।

विधायक ने कृषि मंत्री के समक्ष प्रमुख मांगें रखीं

  1. प्रभावित गांवों को कृषि आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए।

  2. किसानों को तत्काल आपदा राहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।

  3. जलनिकासी के लिए पंपसेट की व्यवस्था,
    नालियों एवं निकास मार्ग की सफाई,
    और आवश्यक होने पर अतिरिक्त निकासी मार्ग निर्माण कराया जाए।

विधायक छोटी कुमारी ने आगाह किया है कि यदि समय पर पानी नहीं निकाला गया तो इस बार पूरे क्षेत्र में गेहूं की बुआई लगभग असंभव हो जाएगी। इससे न केवल किसानों का मौसमी उत्पादन प्रभावित होगा बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति पर भी गहरा असर पड़ेगा।

कृषि मंत्री को भेजे गए पत्र में विधायक ने आग्रह किया है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विभाग तुरंत हस्तक्षेप करे, ताकि किसानों को शीघ्र राहत मिल सके और कृषि कार्य बाधित न हो।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close