Crime News: सारण पुलिस ने दहेज के लिए पत्नी की हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार
दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या

छपरा। सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के खैरवार मठिया गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता ने रिविलगंज थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि उनकी पुत्री को शादी के बाद से ही उसका पति दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करता था। इसी प्रताड़ना के चलते उसकी हत्या कर दी गई।
वादी के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने रिविलगंज थाना कांड सं. 266/25, दिनांक 18 अगस्त 2025 दर्ज किया। इस मामले में धारा-85/80/351(3)/3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में कांड के मुख्य आरोपी मृतका के पति शैलेस कुमार यादव, पिता-लक्ष्मण राय, निवासी-खैरवार मकिया, थाना-रिविलगंज को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपितों की संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है।