क्राइमछपरा

सारण में 4 हत्याकांड के गुनहगार हुए बेनकाब, पुलिस ने 5 खूनी को भेजा सलाखों के पीछे

पुलिस अपराधियों को बख्शने को तैयार नहीं

छपरा। सारण पुलिस ने जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चार थानों में दर्ज अलग-अलग हत्याकांडों में संलिप्त कुल 5 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।कार्रवाई सफल आसूचना संकलन और तत्काळ छापेमारी के बाद की गई, जिससे स्थानीय स्तर पर अपराधियों के प्रति संदेश भी गया है कि पुलिस अपराधियों को बख्शने को तैयार नहीं है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि “जिलान्तर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सक्रिय पुलिसिंग की नीति के अनुरूप विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्राप्त पुष्ट सूचना पर त्वरित छापेमारी कर चारों थानों में दर्ज हत्या मामलों के नामजद आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। सभी मामलों में आगे की जांच और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है।”

थानावार गिरफ्तारियों का ब्यौरा

थाना का नामकांड सं. / दिनांकदर्ज धारागिरफ्तार अभियुक्त का नामपिता का नामपताबरामद सामान
पहलेजा थानाकांड सं. 66/24दिनांक 07.06.24302/34 भा.द.वि., 27 आर्म्स एक्टमिथलेश कुमार प्रकाश कुमाररधुनाथ राय मुन्ना रायअलिपुर सैदपुर, थाना-पहलेजा, जिला-सारण रहीमपुर, थाना-सोनपुर, जिला-सारण
कोपा थानाकांड सं. 215/25दिनांक 16.08.25103(1)/61(2) बी.एन.एस.विद्यासागर यादव (उर्फ बब्लू)सिपाही यादवसरहरवा, थाना-दरौली, जिला-सिवान
डेरनी थानाकांड सं. 204/25दिनांक 01.09.25103(1)/3(5) बी.एन.एस.बब्लू कुमाररविन्द्र रायखजौली, थाना-डेरनी, जिला-सारण
नगर थानाकांड सं. 521/25दिनांक 07.09.25103(1)/118(1)/61(2)/3(5) बी.एन.एस.ऋषभ ओझास्व. भुवनेश्वर ओझादहियावां, थाना-नगर, जिला-सारणघटना में प्रयुक्त चाकू (01)

गिरफ्तारी किस तरह हुई और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि इन गिरफ्तारीयों में स्थानीय स्तर पर जुटाई गई सूचना-सूत्रों (इंटेलिजेंस) का निर्णायक रोल रहा। घटनास्थल, गवाहों और तकनीकी व क्षेत्रीय सूचनाओं के आधार पर योजनाबद्ध छापामारी कर आरोपियों को दबोचा गया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजने की कार्रवाई और मामले की आगे की विवेचना की जा रही है।

एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने नागरिकों से भी अपील की कि वे अपराध के संबंध में सूचना देने में पुलिस का सहयोग करें ताकि अभियुक्तों का पता लगाकर शीघ्र कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि “जनता-पुलिस साझेदारी अपराधियों को पकड़ने में निर्णायक साबित होती है” और लोगों से आग्रह किया कि वे किसी भी संदिग्ध जानकारी के लिए नज़दीकी थाने या हेल्पलाइन से संपर्क करें।

बरामदगी व अन्वेषण की स्थिति

नगर थाना के हत्या प्रकरण में घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर उसे सबूत के तौर पर जमा किया गया है।अन्य थानों में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामलों के साक्ष्यों एवं गवाहों के बयान जुटाए जा रहे हैं।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिन मामलों में अभी और संदिग्ध शेष हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी रहेगी।

सारांश तालिका (सर्व-संक्षेप)

थानाकांड संख्यातिथिआरोपियों की संख्यामुख्य आरोप/धाराएँप्रमुख बरामदगी
पहलेजा66/2407.06.242302/34 IPC, 27 Arms Act
कोपा215/2516.08.251103(1)/61(2) B.N.S.
डेरनी204/2501.09.251103(1)/3(5) B.N.S.
नगर521/2507.09.251103(1)/118(1)/61(2)/3(5) B.N.S.चाकू (1)

सारण पुलिस ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा है कि आरोपी-गिरफ़्तारी और सबूत संकलन के साथ ही मामले का न्यायसंगत और तेज़ी से निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। शेष आरोपी पकड़ने तथा सभी विधिक औपचारिकताएँ पूरी करने के लिए टीमें लगातार सक्रिय हैं।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close