करियर – शिक्षाछपरा

सारण में शिक्षा का डिजिटल अध्याय, अब यूट्यूब और फेसबुक से जुड़ेगा ‘सारण गुरु’

पुस्तकालय में सुविधाओं का विस्तार

छपरा। शिक्षा को डिजिटल युग से जोड़ने और विद्यार्थियों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सारण प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को सारण पुस्तकालय एवं ‘सारण गुरु’ कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम से शिक्षा को सुलभ और प्रभावी बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

पुस्तकालय में सुविधाओं का विस्तार

बैठक में डीएम ने सारण पुस्तकालय की संरचना को और मजबूत बनाने के साथ ही पुस्तकालय के ऊपरी तल पर अतिरिक्त कमरे एवं हॉल निर्माण कराने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य है कि यहाँ डिजिटल पुस्तकालय का संचालन शुरू हो सके। साथ ही पुस्तकालय परिसर में भवन के पीछे मंच और शेड के निर्माण का भी आदेश दिया गया ताकि विभिन्न ओरिएंटेशन कार्यक्रम और सेमिनार यहां आयोजित किए जा सकें।

‘सारण गुरु’ को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विस्तार

बैठक में जिलाधिकारी ने ‘सारण गुरु’ कार्यक्रम को विद्यार्थियों तक व्यापक स्तर पर पहुंचाने पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि इसके तहत संचालित डिजिटल क्लास का संचालन यूट्यूब पर किया जाए। साथ ही, कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार बढ़ाने के लिए फेसबुक पेज बनाने और इसे सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाने को कहा गया।

विद्यार्थियों के लिए लाभकारी पहल

प्रशासन का मानना है कि डिजिटल शिक्षा से जुड़ी ये पहलें विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगी। डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इन डिजिटल कक्षाओं का लाभ उठाकर परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे।

शिक्षा में तकनीकी हस्तक्षेप पर जोर

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिक्षा में तकनीकी हस्तक्षेप समय की मांग है। उन्होंने कहा कि सारण पुस्तकालय और ‘सारण गुरु’ जैसे प्रयासों से जिले में डिजिटल शिक्षा का नया अध्याय शुरू होगा, जो विद्यार्थियों के लिए ज्ञान के नए द्वार खोलेगा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close