छपरा

Bihar Chunav 2025: सारण DM ने की बड़ी कार्रवाई, 18 शिक्षक और कर्मी चुनाव ड्यूटी से हटाए गए

राजनीतिक गतिविधियों में शामिल पाए गए 18 कर्मी चुनाव ड्यूटी से हटाए गए

छपरा। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। विभिन्न माध्यमों से मिली शिकायतों और की गई जांच के बाद सारण जिले के 18 सरकारी कर्मियों के राजनीतिक गतिविधियों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल होने की पुष्टि हुई है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अमन समीर ने इन सभी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से चुनाव संबंधी दायित्वों से मुक्त करने का आदेश जारी किया है। साथ ही इन कर्मियों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, सेवा शर्तों के उल्लंघन एवं राजनीतिक पक्षपातपूर्ण गतिविधियों में संलिप्तता के लिए प्राथमिकी दर्ज करने, निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सरकारी सेवक का कर्तव्य केवल निष्पक्षता से प्रशासनिक एवं चुनावी दायित्वों का निर्वहन करना है। किसी भी स्तर पर राजनीतिक झुकाव या प्रचार में भागीदारी सेवा आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन मानी जाएगी।

चुनाव कर्तव्य से हटाए गए कर्मियों की सूची इस प्रकार है

क्रमांककर्मी का नाम एवं पदनामकार्यस्थल / प्रखंडविधानसभा क्षेत्र
1सुरेन्द्र कुमार सिंह, शिक्षकमध्य विद्यालय रतनपुरा, छपरा118-छपरा
2प्रियंका कुमारी, सहायक शिक्षिकाबालिका उच्च विद्यालय, छपरा118-छपरा
3धर्मेन्द्र सिंह (BLO), शिक्षकघोघिया ग्राम, मशरक115-बनियापुर
4सुरेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षकमैकडोनाल्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवरिया (तरैया)116-तरैया
5दीपक कुमार, शिक्षकहाई स्कूल, परसा121-परसा
6जफर हुसैन, प्रभारी प्रधानाध्यापकरामअवतार उच्च विद्यालय, दिघवारा122-सोनपुर
7प्रमोद सिंह (BLO), शिक्षककन्या मध्य विद्यालय, मशरक115-बनियापुर
8चन्द्रमोहन कुमार सिंह, शिक्षकनवसृजित प्राथमिक विद्यालय, धेनुकी114-माँझी
9राजेश कुमार तिवारी, बीपीएससी शिक्षक122-सोनपुर
10मनोज कुमार मिश्रा, शिक्षकउत्क्रमित मध्य विद्यालय, मिश्रवलिया114-माँझी
11आलोक कुमार सिंह, शिक्षकखोड़ीपाकड़ मिडिल स्कूल, अमनौर कल्याण120-अमनौर
12उपेन्द्र यादव, शिक्षकमध्य विद्यालय, हंसराजपुर113-एकमा
13मनोज कुमार सिंह (इंचार्ज), शिक्षकउत्क्रमित मध्य विद्यालय, बसतपुर, पानापुर116-तरैया
14मुकेश कुमार, शिक्षकप्राथमिक विद्यालय, तरवार पूरब टोला, अमनौर120-अमनौर
15विजय कुमार (BPM)जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, एकमा113-एकमा
16मनीष कुमार (CC)जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, एकमा113-एकमा
17सेफरत हुसैनगोदना जामा मस्जिद मदरसा हमीदिया, रिविलगंज118-छपरा
18उमेश कुमार, शिक्षकप्राथमिक विद्यालय, बनियापुर115-बनियापुर

जिलाधिकारी का सख्त संदेश:

“सरकारी कर्मियों को यह याद रखना चाहिए कि वे जनता के सेवक हैं, किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी के नहीं। चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता में किसी प्रकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close