सोनपुर मेला में दिखेगी आस्था और अनुशासन की मिसाल, ड्रोन से निगरानी, फोर्स की तैनाती
डीएम और एसएसपी ने किया सोनपुर मेला व छठ घाटों का औचक निरीक्षण

छपरा (सारण)। एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला कहलाने वाला विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस वर्ष छठ महापर्व के ठीक बाद आरंभ होने जा रहा है।हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की पहचान न केवल व्यापारिक दृष्टि से, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के कारण भी विश्व प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि यह वही स्थल है जहां भगवान हरिहर (विष्णु-शिव का संयुक्त रूप) की आराधना की जाती है। ऐतिहासिक रूप से यह मेला गज और ग्राह की पौराणिक कथा से जुड़ा है। एक समय यह मेला एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता था, जहां हाथी, घोड़े, गाय, बैल और अन्य पशुओं की बिक्री होती थी। अब यह मेला बिहार की लोक संस्कृति, हस्तशिल्प, खानपान और लोककला का जीवंत केंद्र बन गया है।
डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण
ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण इस मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने मेला परिसर और विभिन्न छठ घाटों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों ने मेला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर भीड़ नियंत्रण, महिलाओं की सुरक्षा, पार्किंग व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और यातायात प्रबंधन की तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मेला अवधि में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और व्यापारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
सुरक्षा, सफाई और भीड़ नियंत्रण पर प्रशासन अलर्ट
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए तथा अस्थायी स्वास्थ्य शिविर, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं हर क्षेत्र में सुनिश्चित की जाएं। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला परिसर, घाटों और प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
उन्होंने बताया कि छठ पर्व और सोनपुर मेला दोनों ही अवसरों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी, विशेष पुलिस दल की तैनाती और एसडीआरएफ टीम की चौकसी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), उप विकास आयुक्त, सोनपुर एसडीओ सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
सारण पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे छठ महापर्व और सोनपुर मेला के दौरान प्रशासन को सहयोग करें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या समस्या की सूचना स्थानीय थाना, डायल-112 या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष (हेल्पलाइन नंबर-9031036406) पर दें।



