
पटना। बालू का अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ चल रहे खान एवं भूतत्व विभाग की मुहिम के बीच सोमवार को खनन माफिया और उनके समर्थकों ने विभागीय टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में छापेमारी दल में शामिल सदस्य दुखहरण पासवान (सशस्त्र पुलिस जवान) की मृत्यु हो गई। घटना में दल में शामिल एक अन्य सैप जवान लक्ष्मण सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। इधर, इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से दोषियों की पहचान के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया गया है। मंगलवार को घटनास्थल पर यह टीम पहुंची। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बालू घाट पर छापेमारी के लिए एक विभागीय दल रवाना
राज्य में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सोमवार को पटना के बालू घाट पर छापेमारी के लिए एक विभागीय दल रवाना हुआ। इस जांच दल के पहुंचने की सूचना पर अवैध खनन व परिवहन के माफियाओं में हड़कंप मच गया। उन्होंने जांच टीम के ऊपर ही हमला बोल दिया। इस घटना में सशस्त्र पुलिस के जवान दुखहरण पासवान की मौत हो गई। जबकि लक्ष्मण सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभाग अवैध खनन और परिवहन की निगरानी, निरीक्षण व त्वरित कार्रवाई की नीति पर काम कर रहा है। विभागीय कोशिश चल रही है कि राज्य में ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगे। उन्होंने कहा कि संसाधनों का समुचित प्रबंधन और जनता के हित में बालू की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। सोमवार की घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।



