छपरा से होकर चलने वाली ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों का मार्ग बदला, लखनऊ नहीं रूकेगी ट्रेनें

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा एक बड़ा निर्णय लिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री  की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर कॉनकोर्स फाउण्डेशन निर्माण के लिए ब्लाक दिये जाने के कारण ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन तथा मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

–      बनारस से 24 फरवरी से 14 अप्रैल,2025 तक चलने वाली 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस लखनऊ के स्थान पर रायबरेली में यात्रा समाप्त करेगी।

–      लखनऊ से 24 फरवरी से 14 अप्रैल,2025 तक चलने वाली 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस लखनऊ के स्थान पर रायबरेली से चलाई जायेगी।

मार्ग परिवर्तन-

  1. – बरौनी से 23 फरवरी से 13 अप्रैल,2025 तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग में दिया जायेगा।
  2. – गोरखपुर से 25 फरवरी, 04, 11, 18, 25 मार्च एवं 01 तथा 08 अप्रैल,2025 को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग में दिया जायेगा।
  3. – गोरखपुर से 27 फरवरी, 06, 13, 20, 27 मार्च तथा 03, 10, 17 एवं 24 अप्रैल,2025 को चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग में दिया जायेगा।
  4. – पुणे से 01, 08, 15, 22, 29 मार्च तथा 05, 12 एवं 19 अप्रैल,2025 को चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग में दिया जायेगा।
  5. – इन्दौर से 24, 26 फरवरी, 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 मार्च तथा 02, 07, 09, 14, 16, 21 एवं 23 अप्रैल,2025 को चलने वाली 19313 इन्दौर-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग- मल्हौर-अयोध्या कैण्ट-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी के स्थान पर ऐशबाग, अयोध्या कैण्ट-जौनपुर जं0 स्टेशन पर दिया जायेगा।
  6. – इन्दौर से 01, 08, 15, 22, 29 मार्च तथा 05, 12, एवं 19 अप्रैल,2025 को चलने वाली 19321 इन्दौर-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन पर दिया जायेगा।