छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल के प्रयागराज जं0 स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग एवं रूट रिले इन्टरलाकिंग से आधुनिक इलेक्ट्रानिक इण्टरलाकिंग में परिवर्तन कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसमें संशोधन किया जा रहा है।
रेलवे इन ट्रेनों के मार्ग में किया संसोधन
- उधना से 17 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 09067 उधना-बरौनी साप्ताहिक विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग इटावा-गोविन्दपुरी-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर अब परिवर्तित मार्ग इटावा-कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी अस्थाई रूप से गोविन्दपुरी के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल 05.35 बजे पहुंचकर 05.40 बजे छूटेगी ।
- – बरौनी से 18 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 09068 बरौनी-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-गोविन्दपुरी-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल-इटावा के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी अस्थाई रूप से गोविन्दपुरी के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल 17.55 बजे पहुंचकर 18.00 बजे छूटेगी ।
- धनबाद से 19 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 03309 धनबाद-जम्मूतवी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-प्रयागराज-रामबाग-प्रयागराज जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दीनदयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।
- जम्मूतवी से 20 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 03310 जम्मूतवी-धनबाद द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-मिर्जापुर-दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलाई जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस पूर्व में सूचित मार्ग गोविन्दपुरी-कानपुर सेण्ट्रल-उन्नाव-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0-अयोध्या कैण्ट के स्थान पर संशोधित मार्ग गोविन्दपुरी-कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी ।
Publisher & Editor-in-Chief