सारण में रिविलगंज पुलिस ने 2 कुख्यात अपराधियों को दबोचा, लूटी गयी 3 रेसर बाइक और हथियार बरामद

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले के रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 03 रेसर बाइक पर 06 लोग सिरिसिया बाजार की तरफ अपराध करने की नियत से जा रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिरिसिया बाजार पहुँचकर वाहन चेकिंग शुरू की और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखना शुरू किया। इसी दौरान जब पुलिस को देख कर 03 रेसर बाइक सवारों ने गाड़ी घुमा कर भागने की कोशिश की, तो पुलिस ने उनका पीछा कर 02 अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि अन्य 04 फरार हो गए।

पकड़े गए दोनों अपराधियों से 03 लूटी हुई रेसर बाइक, 01 देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस और 01 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुनील नट उर्फ तमन्ना नट (पिता- बसंत नट, निवासी- तुलसी नगर, थाना कोतवाली, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश, वर्तमान पता- बंगरा बीनटोली, थाना दाउदपुर, जिला सारण) और सूरज नट (पिता- देव नट, निवासी- बंगरा बीनटोली, थाना दाउदपुर, जिला सारण) के रूप में की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने कई अन्य अपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिनमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में डकैती, लूटपाट और हत्या के प्रयास जैसी वारदातें शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में अन्य अपराधियों की तलाश जारी रखी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास:

1. सुनील नट:

  1. मांझी थाना कांड स०- 21/24, धारा-394 भा०द०वि०
  2. रसूलपुर थाना कांड स०-180/22, धारा-392 भा०द०वि०
  3. गोपालगंज बैकुंठपुर थाना कांड स०- 421/24, धारा-310 भा०द०वि०
  4. रिविलगंज थाना कांड स०-388/24, धारा-303 (2) BNS, आदि।

2. सूरज नट:

  1. कोपा थाना कांड स०- 1/20, धारा-392 भा०द०वि०
  2. नगर थाना कांड स०-821/24, धारा-310 (2) BNS
  3. गरखा थाना कांड स०-798/24, धारा-310 (2) BNS, आदि।

जप्त किए गए सामान:

रेसर बाइक-03

देशी कट्टा-01

जिंदा कारतुस-04

मोबाइल-01

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • पु०अ०नि० सुभाष कुमार पासवान, थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना
  • पु०अ०नि० राहुल कुमार श्रीवास्तव, रिविलगंज थाना
  • प्र०पु०अ०नि० मणिकांत कुमार मणि, रिविलगंज थाना
  • सि0/275 विकास कुमार, टेकनिकल सेल
  • सि0/583 विनीत कुमार
  • सि0/458 रविरंज कुमार
  • सि0/656 संतोष कुमार
  • सि0/504 सुशील पासवान
  • सि0/1124 सन्दु कुमार।

पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई से अपराधियों के मनोबल को कमजोर किया है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी सतर्कता और समर्पण का परिचय दिया है।