Auto

Renault Triber को टक्कर देने launch हुयी Kia Carens Clavis की प्रीमियम MPV कार, पैनोरमिक सनरूफ फीचर्स के साथ

Renault Triber को टक्कर देने launch हुयी Kia Carens Clavis की प्रीमियम MPV कार, पैनोरमिक सनरूफ फीचर्स के साथ

Renault Triber को टक्कर देने launch हुयी Kia Carens Clavis की प्रीमियम MPV कार, पैनोरमिक सनरूफ फीचर्स के साथ। भारतीय बाजार में आखिरकार किआ इंडिया ने बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन वाली प्रीमियम MPV कैरेंस क्लैविस को लॉन्च कर दिया है. किआ क्लैविस को कैरेंस के ऊपर रखा जाएगा और इसे पिछले मॉडल्स के साथ बेचा जाएगा. इसमें तीन पावरट्रेन और लेवल 2 ADAS सहित हाईटेक सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसकी कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. जिसकी बुकिंग ₹25,000 में शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़े: Maruti Grand Vitara की SUV का Mileage के मामले में नहीं कोई तोड़, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1 लीटर पेट्रोल में चलेगी 28KM तक

Kia Carens Clavis Car New Powertrain Option

किआ कैरेंस क्लैविस के खरीदारों को कई इंजन ऑप्शंस मिलने वाले हैं जिनमें से वो अपना पसंदीदा ऑप्शन चुन सकते हैं. इन ऑप्शन में शामिल हैं. सबसे पहले 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 113 बीएचपी, 144 एनएम, 6-स्पीड मैनुअल से लैस. और दूसरा 1.5L टर्बो पेट्रोल (GDi) इंजन जो 158 बीएचपी, 253 एनएम, 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, या 7-स्पीड DCT के साथ उपलब्ध है. इसके साथ ही इसमें तीसरा 1.5L डीजल इंजन मिलता है जो 113 बीएचपी, 250 एनएम, 6-स्पीड MT या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है.

advertisement

Kia Carens Clavis Safety Features 

किआ कैरेंस क्लैविस को नए लेवल 2 (ADAS), 360 डिग्री सराउंड कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, अपडेटेड डैशबोर्ड और नए सेंटर कंसोल लेआउट के साथ-साथ डुअल 10.25-इंच स्क्रीन के साथ अपग्रेड किया गया है. सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करें तो इस कार में आपको 4 एयरबैग मिल जाते हैं. ग्लोबल NCAP ने कार को एडल्ट्स के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. वहीं, बच्चों के लिए 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. Kia Carens Clavis MPV

ये भी पढ़े: 80W फ़ास्ट चार्जर के साथ 50MP कैमरा सेंसर और फ्लैगशिप फीचर्स लेकर मार्केट में Launch हुआ OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन

Kia Carens Clavis Price and Competition

किआ कैरेंस क्लैविस की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. जिसकी बुकिंग ₹25,000 में शुरू हो चुकी है. इस कार का मुकाबला Renault Triber से होता है जो कुल चार वेरिएंट्स RXE, RXL, RXT और RXZ में आती है. Renault Triber को टक्कर देने launch हुयी Kia Carens Clavis की प्रीमियम MPV कार, पैनोरमिक सनरूफ फीचर्स के साथ।

Related Articles

Back to top button
close