छपरा

Chhapra News: राशन कार्डधारियों के लिए खुशखबरी, 3 महीने का राशन मिलेगा एक साथ

आपदा से पहले सरकार की तैयारी पक्की, राशन वितरण का बदला तरीका

छपरा। मानसून की दस्तक और संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राज्यभर के राशन कार्डधारियों को बड़ी राहत दी है। विभाग ने मई से अगस्त तक के राशन का अग्रिम वितरण कराने का निर्णय लिया है, जिससे मौसम जनित आपदा की स्थिति में भी लोगों को खाद्य संकट का सामना न करना पड़े।

प्रधान सचिव ने जारी किया निर्देश

विभाग के प्रधान सचिव द्वारा सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर वितरण की तिथियां तय कर दी गई हैं। लाभुकों को इस बार तीन महीने का राशन एक साथ मिलेगा, ताकि बाढ़ जैसी आपात स्थितियों में भी खाद्य आपूर्ति बनी रहे।

यह रहेगा वितरण का शेड्यूल:

  • जून माह का राशन → 21 से 31 मई के बीच
  • जुलाई माह का राशन → 1 से 15 जून के बीच
  • अगस्त माह का राशन → 15 से 30 जून के बीच

जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि तय समयसीमा में सभी लाभुकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए और किसी भी वितरण केंद्र पर अव्यवस्था या लापरवाही की स्थिति न बने।

आपदा पूर्व तैयारी का हिस्सा है यह कदम

हर साल बाढ़ की स्थिति में कई गांवों का संपर्क कट जाता है, जिससे राशन वितरण बाधित हो जाता है। इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए विभाग ने यह अग्रिम वितरण प्रणाली लागू की है, जो राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन नीति के तहत एक प्रभावी पहल मानी जा रही है।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close