Chhapra News: राशन कार्डधारियों के लिए खुशखबरी, 3 महीने का राशन मिलेगा एक साथ
आपदा से पहले सरकार की तैयारी पक्की, राशन वितरण का बदला तरीका

छपरा। मानसून की दस्तक और संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राज्यभर के राशन कार्डधारियों को बड़ी राहत दी है। विभाग ने मई से अगस्त तक के राशन का अग्रिम वितरण कराने का निर्णय लिया है, जिससे मौसम जनित आपदा की स्थिति में भी लोगों को खाद्य संकट का सामना न करना पड़े।
प्रधान सचिव ने जारी किया निर्देश
विभाग के प्रधान सचिव द्वारा सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर वितरण की तिथियां तय कर दी गई हैं। लाभुकों को इस बार तीन महीने का राशन एक साथ मिलेगा, ताकि बाढ़ जैसी आपात स्थितियों में भी खाद्य आपूर्ति बनी रहे।
यह रहेगा वितरण का शेड्यूल:
- जून माह का राशन → 21 से 31 मई के बीच
- जुलाई माह का राशन → 1 से 15 जून के बीच
- अगस्त माह का राशन → 15 से 30 जून के बीच
जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि तय समयसीमा में सभी लाभुकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए और किसी भी वितरण केंद्र पर अव्यवस्था या लापरवाही की स्थिति न बने।
आपदा पूर्व तैयारी का हिस्सा है यह कदम
हर साल बाढ़ की स्थिति में कई गांवों का संपर्क कट जाता है, जिससे राशन वितरण बाधित हो जाता है। इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए विभाग ने यह अग्रिम वितरण प्रणाली लागू की है, जो राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन नीति के तहत एक प्रभावी पहल मानी जा रही है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
करियर – शिक्षाJanuary 7, 2026Job Mela: छपरा के बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा मौका, 98 पदों पर होगी भर्ती, 19 हजार सैलरी प्रतिमाह मिलेगी
क्राइमJanuary 7, 2026Saran Crime News: सारण में मठ-मंदिरों में चोरी के सभी मामलों पर पुलिस का खुलासा, रिपोर्ट किया सार्वजनिक
छपराJanuary 7, 2026सारण DM ने की बड़ी पहल, अब इंजरी रिपोर्ट मिलेगी ऑनलाइन, जानिए कैसे बदलेगी न्यायिक प्रक्रिया
क्राइमJanuary 7, 2026सारण में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी शाखा में धावा बोलकर लूट ली 1.86 लाख रूपये, मौके पर पहुंचे SSP







