भोजपुरीमनोरंजन

राकेश मिश्रा ने पूजा ठाकुर को बुलाया “हवेली पा”, मच गया बवाल, वीडियो हो रहा वायरल

भोजपुरी डेस्क। भोजपुरी सुपर स्टार सिंगर और एक्टर राकेश मिश्रा अक्सर अपने गाने से धमाल मचाते रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे वे सुर्ख़ियों में आ गये हैं. राकेश मिश्रा ने अभिनेत्री पूजा ठाकुर को “हवेली पा” पर बुलाया, जिसके बाद से बवाल मच गया है. उनका यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राकेश मिश्रा, पूजा ठाकुर से कहते नज़र आ रहे हैं कि “हवेली पा” आए. चौंकिए मत, “हवेली पा” उनका नया गाना है, जो आज एसआर के म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज हुआ है.

राकेश मिश्रा और शिल्पी राज की आवाज में गाना “हवेली पा” पर बेहद धमाकेदार है. इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि गाना धांसू है. इस गाने को हमने बड़े लेवल से बनाया है. शिल्पी राज के साथ कोई भी प्रोजेक्ट करने में बेहद मजा आता है. गाने में मजेदार डांस भी है. उम्मीद करते हैं कि यह गाना आपको बेहद पसंद आने वाली है. हम भोजपुरी दर्शकों से अपील कर रहे हैं कि आप सभी इस गाने को खूब बड़ा बनाये.

आपको बता दें गाना “हवेली पा” को राकेश मिश्रा और शिल्पी राज ने अपना सुरीली आवाज दिया है. जबकि इसके म्यूजिक वीडियो में पूजा ठाकुर के साथ राकेश मिश्रा ने खूब धमाल मचाया है. इसके गीतकार दीपक ब्याहुत और खबरी लाल गुप्ता हैं. संगीतकार आर्या शर्मा हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय और डीआई हमिंग बर्ड वीएफएक्स है. इसके निर्माता एसआरके म्यूजिक है.

advertisement

Related Articles

Back to top button
close