Railway Updateछपरा

PET Exam: PET अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने चलाईं 9 जोड़ी परीक्षा विशेष ट्रेनें

अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों से PET परीक्षार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत

छपरा। रेलवे प्रशासन ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET Exam) के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। परीक्षार्थियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05 से 07 सितम्बर, 2025 तक कुल 9 जोड़ी अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया जाएगा। इन ट्रेनों का संचालन बलिया, मऊ, वाराणसी, प्रयागराज, छपरा, आजमगढ़ और गोरखपुर के बीच किया जाएगा।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ये सभी गाड़ियाँ साधारण द्वितीय श्रेणी/शयनयान (अनारक्षित) एवं मेमू कोचों से संचालित होंगी, ताकि अधिक से अधिक परीक्षार्थियों को यात्रा में सहूलियत मिल सके।

ट्रेनें और उनका संचालन कार्यक्रम

1. बलिया–मऊ–वाराणसी–प्रयागराज रामबाग परीक्षा विशेष

  • गाड़ी संख्या 05327 बलिया से 05 एवं 06 सितम्बर को रात 21:10 बजे प्रस्थान करेगी। मऊ 22:35 बजे, वाराणसी 00:35 बजे होते हुए अगले दिन 03:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।
  • वापसी में 05328 प्रयागराज रामबाग से 06 एवं 07 सितम्बर को दोपहर 14:00 बजे चलेगी और वाराणसी 17:00, मऊ 18:55 से होते हुए 20:15 बजे बलिया पहुँचेगी।

2. बनारस–प्रयागराज रामबाग परीक्षा विशेष

  • 05343 बनारस से 06 एवं 07 सितम्बर को सुबह 08:30 बजे खुलेगी, ज्ञानपुर रोड 09:45 बजे होते हुए 11:30 बजे प्रयागराज पहुँचेगी।
  • वापसी में 05344 प्रयागराज रामबाग से 04:30 बजे प्रस्थान कर 07:30 बजे बनारस पहुँचेगी।

3. छपरा–वाराणसी–प्रयागराज रामबाग परीक्षा विशेष

  • 05345 छपरा से 05 एवं 06 सितम्बर को 18:30 बजे प्रस्थान करेगी। बलिया 19:40, गाजीपुर सिटी 20:40, वाराणसी 22:25 होते हुए अगले दिन 01:30 बजे प्रयागराज पहुँचेगी।
  • वापसी में 05346 प्रयागराज रामबाग से 10:00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी 13:50, गाजीपुर 15:35, बलिया 16:35 होते हुए 17:45 बजे छपरा पहुँचेगी।

4. बलिया–आजमगढ़ मेमू परीक्षा विशेष

  • 05347 बलिया से 05 एवं 06 सितम्बर को रात 22:00 बजे चलेगी और मऊ 23:35 से होते हुए अगले दिन 01:00 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी।
  • वापसी में 05348 आजमगढ़ से 06 एवं 07 सितम्बर को 13:00 बजे प्रस्थान कर 15:45 बजे बलिया पहुँचेगी।
5. बलिया–आजमगढ़ मेमू परीक्षा विशेष
  • 05331 बलिया से 05 एवं 06 सितम्बर को 16:00 बजे खुलेगी और 19:00 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी।
  • वापसी में 05332 आजमगढ़ से 19:30 बजे चलकर 21:45 बजे बलिया पहुँचेगी।

6. आजमगढ़–वाराणसी सिटी मेमू परीक्षा विशेष

  • 05333 आजमगढ़ से 05, 06 एवं 07 सितम्बर को 18:00 बजे प्रस्थान करेगी और 21:30 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी।
  • वापसी में 05334 वाराणसी सिटी से 13:50 बजे चलकर 17:45 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी।

7. आजमगढ़–वाराणसी सिटी मेमू परीक्षा विशेष

  • 05335 आजमगढ़ से 06 एवं 07 सितम्बर को सुबह 04:00 बजे प्रस्थान कर 07:30 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी।
  • वापसी में 05336 वाराणसी सिटी से 22:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02:45 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी।

8. आजमगढ़–गोरखपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष

  • 05338 आजमगढ़ से 05, 06 एवं 07 सितम्बर को दोपहर 14:00 बजे चलेगी और 18:30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।
  • वापसी में 05337 गोरखपुर से 20:00 बजे चलकर दूसरे दिन 00:30 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी।
9. वाराणसी सिटी–गोरखपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष
  • 05342 वाराणसी सिटी से 05, 06 एवं 07 सितम्बर को सुबह 07:15 बजे चलेगी और 13:00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।
  • वापसी में 05341 गोरखपुर से 17:00 बजे प्रस्थान कर 22:00 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन परीक्षा विशेष ट्रेनों का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ। सभी गाड़ियाँ अनारक्षित हैं, इसलिए टिकट लेकर सामान्य श्रेणी में यात्रा करनी होगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close