देश

रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात, 2 एक्सप्रेस ट्रेनों कोच संरचना में होगा बदलाव

अब 21 डिब्‍बों के साथ दौड़ेंगी ट्रेनें

बेंगलुरु। रेलवे प्रशासन द्वारा दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों की कोच संरचना में बदलाव का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। दोनों ट्रेनों में अब कुल 21 डिब्बे होंगे।

Kolkata Metro Train: कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन से प्रतिदिन चलेंगी 72 ट्रेनें, जोका-मजेरहाट के बीच बढ़ेगी मेट्रो सेवा

नई कोच संरचना में शामिल होंगे:

  • 2 एसी टू टियर कोच
  • 4 एसी थ्री टियर कोच
  • 9 स्लीपर क्लास कोच
  • 4 जनरल सेकेंड क्लास कोच
  • 1 लगेज-कम-ब्रेक वैन (जनरेटर कार सहित)
  • 1 एसएलआरडी कोच

जिन ट्रेनों में होगा बदलाव:

1. ट्रेन सं. 17301/17302 – मैसूरु- बेलगावी डेली एक्सप्रेस

advertisement
  • बेलगावी से: नई कोच संरचना के साथ 15 जुलाई 2025 से
  • मैसूरु से: नई कोच संरचना के साथ 18 जुलाई 2025 से

2. ट्रेन सं. 17307/17308 – मैसूरु- बागलकोट बसवा डेली एक्सप्रेस

  • मैसूरु से: नई कोच संरचना के साथ 16 जुलाई 2025 से
  • बागलकोट से: नई कोच संरचना के साथ 17 जुलाई 2025 से

Rail Line Project: बिहार में ₹342.7 करोड़ की लागत से होगा 19.95KM लंबा रेल लाइन का दोहरीकरण

इस बदलाव से यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा। विशेषकर लंबी दूरी के यात्रियों को अधिक एसी और स्लीपर कोच की सुविधा मिलने से लाभ होगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले कोच की जानकारी अपने टिकट के अनुसार जांच लें।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close