रेलवे ने काशी तमिल एक्सप्रेस का रूट बदला, 2 फेरों के लिए चलायी जायेगी

उत्तर प्रदेश
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बनारस। रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंडिया स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के प्रावधान हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काशी तमिल एक्सप्रेस (16367/16368) को दो फेरों के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

फलस्वरूप कन्याकुमारी से 24 अप्रैल एवं 01 मई,2025 को चलने वाली 16367 कन्याकुमारी-बनारस काशी तमिल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बल्हारशाह-गोंडिया-नैनपुर-जबलपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग    बल्हारशाह-नागपुर-इटारसी-जबलपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

इसी प्रकार बनारस से 27 अप्रैल एवं 04 मई,2025 को चलने वाली 16368 बनारस-कन्याकुमारी काशी तमिल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जबलपुर-नैनपुर-गोंडिया-बल्हारशाह के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जबलपुर- इटारसी-नागपुर-बल्हारशाह के रास्ते चलाई जायेगी।