Railway Ticket Booking Rules: 1 अक्टूबर से बदलेगा ऑनलाइन टिकट बुकिंग का नियम, आधार के बिना पहले 15 मिनट टिकट नहीं
IRCTC पर आधार से टिकट बुकिंग अनिवार्य

रेलवे डेस्क। भारतीय रेलवे ने रिज़र्वेशन प्रणाली को पारदर्शी बनाने और आम यात्रियों तक इसका लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है। रेलवे मंत्रालय ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर 2025 से आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से आरक्षित सामान्य टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट केवल आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी।
1 अक्टूबर 2025 से आईआरसीटीसी पर टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट केवल आधार प्रमाणित यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। यह नियम ऑनलाइन टिकटिंग में लागू होगा, जबकि रेलवे काउंटर और अधिकृत एजेंटों के लिए मौजूदा व्यवस्था जारी रहेगी। इस कदम से रेलवे आम यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराने और अवैध गतिविधियों को रोकने की दिशा में बड़ा सुधार करने जा रहा है।
क्या है नया नियम?
प्रतिदिन जब सामान्य आरक्षण खुलता है, तो शुरुआती 15 मिनट तक केवल वे यात्री टिकट बुक कर सकेंगे, जिन्होंने अपना आधार सत्यापित किया है।
इस व्यवस्था का उद्देश्य उन दलालों और अवैध एजेंटों को रोकना है, जो सॉफ्टवेयर और अन्य तकनीकों का दुरुपयोग करके बड़ी संख्या में टिकट बुक कर लेते हैं और बाद में ऊँचे दाम पर बेचते हैं।
यात्रियों की सुविधा में कोई बदलाव नहीं
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि कंप्यूटरीकृत पीआरएस (Passenger Reservation System) काउंटरों पर टिकट बुकिंग की मौजूदा समय-सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यात्री पहले की तरह काउंटर से आरक्षण करा सकते हैं।
इसके अलावा, अधिकृत एजेंटों के लिए 10 मिनट की बुकिंग प्रतिबंध भी पहले की तरह लागू रहेगा। यानी आरक्षण खुलने के शुरुआती 10 मिनट तक कोई भी अधिकृत एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेगा।
यात्रियों को मिलेगा लाभ
रेलवे का कहना है कि इस कदम से आम यात्री को अधिक टिकट उपलब्ध होंगे और दलालों की मनमानी पर अंकुश लगेगा। यात्रियों को शुरुआती समय में टिकट पाने का उचित अवसर मिलेगा, जिससे पीक सीज़न या त्यौहारों के दौरान टिकट की किल्लत कम होगी।
आईआरसीटीसी उपयोगकर्ताओं के लिए ज़रूरी
जो यात्री ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते हैं, उन्हें अब सुनिश्चित करना होगा कि उनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक और प्रमाणित हो। आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही यात्री शुरुआती 15 मिनट में टिकट बुक कर पाएंगे।