रेलवे का झटका: छपरा के रास्ते चलने वाली 2 महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का मार्ग बदला

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडलके सानेहवाल-अमृतसर खण्ड के सानेहवाल स्टेशन पर लूप लाइन के परिवर्तन कार्य के कारण गाड़ियों कानिरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन-शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण किया जायेगा ।

निरस्तीकरण

– अमृतसर से 14, 16, 18, 21, 23 एवं 25 अगस्त, 2024 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– जयनगर से 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 अगस्त, 2024 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 14 एवं 21 अगस्त, 2024 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यूजलपाईगुडी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– न्यूजलपाईगुडी से 16 एवं 23 अगस्त, 2024 को चलने वाली 04653 न्यूजलपाईगुडी-अमृतसरविशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन- शार्ट ओरिजिनेशन:

दरभंगा से 24 अगस्त, 2024 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस अम्बाला में यात्रा समाप्त करेगी।
– सहरसा से 18 एवं 25 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस चंडीगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी।
– जलंधर सिटी से 25 अगस्त, 2024 को चलने वाली 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस अम्बाला से चलाई जायेगी।
– अमृतसर से 19 एवं 26 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस चंडीगढ़ से चलाई जायेगी।

मार्ग परिवर्तन-

– पूर्णिया कोर्ट से 20, 23, 24 एवं 25 अगस्त, 2024 को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी सरहिन्द, ढंडारी कला स्टेशनों पर नही रूकेगी।
– जयनगर से 20, 23 एवं 25 अगस्त, 2024 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी सरहिन्द,गोविन्द गढ़, खन्ना स्टेशनों पर नही रूकेगी।
– लालकुआँ से 24 अगस्त, 2024 को चलने वाली 14615 लालकुआँ-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी चंडीगढ़, सहिबज़ादा अजित सिंह नगर, न्यू मोरिंडा स्टेशनों पर नही रूकेगी।
– जयनगर से 24 अगस्त, 2024 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी सरहिन्द, गोविन्द गढ़, खन्नास्टेशनों पर नही रूकेगी।

अमृतसर से 24 अगस्त, 2024 को चलने वाली 14616 लालकुआँ-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-सनेहवाल-राजपुरा-अम्बाला के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी चंडीगढ़, सहिबज़ादाअजित सिंह नगर, न्यू मोरिंडा स्टेशनों पर नही रूकेगी।

नियंत्रण-

– अमृतसर से 22, 23 एवं 24 अगस्त, 2024 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेसफिरोजपुर मंडल में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– – अमृतसर से 26 अगस्त, 2024 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस फिरोजपुर
मंडल में 105 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।