छपरा-मथुरा एक्सप्रेस समेत 2 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, तीसरी लाइन निर्माण को लेकर रेलवे का निर्णय

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता और यातायात प्रवाह को बेहतर बनाने हेतु कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जं. के बीच तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत गोरखपुर स्टेशन से गोरखपुर कैंट तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जा रहे हैं। इस तकनीकी कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है, जबकि एक ट्रेन का पूर्व घोषित मार्ग परिवर्तन रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है

– बांद्रा टर्मिनस से 19 एवं 20 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन समाप्त कर दिया गया है। यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग से चलाई जायेगी।

– छपरा से 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15109 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं., कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।