छपरा

छपरा-मथुरा एक्सप्रेस समेत 2 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, तीसरी लाइन निर्माण को लेकर रेलवे का निर्णय

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता और यातायात प्रवाह को बेहतर बनाने हेतु कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जं. के बीच तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत गोरखपुर स्टेशन से गोरखपुर कैंट तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जा रहे हैं। इस तकनीकी कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है, जबकि एक ट्रेन का पूर्व घोषित मार्ग परिवर्तन रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है

– बांद्रा टर्मिनस से 19 एवं 20 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन समाप्त कर दिया गया है। यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग से चलाई जायेगी।

– छपरा से 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15109 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं., कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close