
छपरा। सारण जिले के इसुआपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि इसुआपुर बाजार स्थित नव भारती पब्लिक स्कूल के सामने सामुदायिक भवन में कुछ लोग हथियारों के साथ आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही इसुआपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापामारी की, जिसके परिणामस्वरूप चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी:
- धीरज मांझी (पिता- महेश मांझी), निवासी सहवा, थाना इसुआपुर।
- सुरज कुमार (पिता- बलिराम पंडित), निवासी सहवा, थाना इसुआपुर।
- दीपरंजन कुमार (पिता- शिवकुमार प्रसाद), निवासी इसुआपुर, थाना इसुआपुर।
- अरमान (पिता- अकबर हुसैन), निवासी नवादा, थाना इसुआपुर।
बरामद सामान:
- 03 मोटरसाइकिल
- 08 मोबाइल फोन
- 4,50,800 रुपये नगद
- 01 ऑटोमेटिक पिस्टल
- 10 जिंदा कारतूस
- 54 ग्राम स्मैक
- स्मैक पीने का स्टील पाइप
- 01 शराब की बोतल
- कलाई घड़ी, चाँदी जैसे धार्मिक मूर्तियाँ, सोने और चाँदी के आभूषण
- सोना और चाँदी गलाने वाला औजार
- अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं
अपराधियों की संलिप्तता:
पुलिस ने पूछताछ में यह जानकारी भी प्राप्त की कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने **बनियापुर थाना क्षेत्र** के भकुरा भिट्ठी स्थित गृहभेदन कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके बाद, इनकी निशानदेही पर **प्रेमशंकर प्रसाद** नामक स्वर्ण दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने लूटे गए और चोरी किए गए आभूषणों को गलवाने का काम किया था।





इसके अतिरिक्त, गजानन माने नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया, जो स्वर्ण और चाँदी गलाने का काम करता था। गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए 3 लाख 2 हजार 500 रुपये और अन्य स्वर्ण आभूषण बरामद किए गए। अपराधियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, **सुरज कुमार** का पहले भी अपराधिक इतिहास है और वह इसुआपुर थाना कांड संख्या 56/22 में भी आरोपित रहा है।
इस मामले में इसुआपुर थाना में कांड संख्या 42/25 दर्ज कर लिया गया है, जिसमें विभिन्न धाराओं के तहत अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा और आगे की जांच जारी रहेगी।
इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम में इसुआपुर थाना के थानाध्यक्ष, बनियापुर थाना के पदाधिकारी और अन्य कर्मी शामिल थे, जिनका सहयोग जिला आसूचना इकाई ने भी किया।
यह छापेमारी और गिरफ्तारी इसुआपुर थाना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत हैं। पुलिस अब इन अपराधियों के नेटवर्क को और ज्यादा खंगालने की कोशिश करेगी।
Publisher & Editor-in-Chief