छपरा शहर के हथुआ मार्केट में बनेगा Pink Toilet , कई जगहों पर सामुदायिक शौचालय बनेगा

छपरा

छपरा। अब छपरा शहर के हथुआ मार्केट में आने वाली महिलाओं के लिए पिंक टायलेट का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ हीं अन्य कई जगहों पर मोबाइल टायलेट व सामुदायिक टायलेट का निर्माण होगा। इसको लेकर नगर निगम के द्वारा पहल की गयी है। महापौर की अध्यक्षता मे सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता द्वारा जल जमाव एरिया के बारे विस्तृत जानकारी दिया गया, छपरा जंक्शन जाने के क्रम मे सड़क पर ही दुकान लगा लेते और सभी नालो को जाम कर देता है जिसके लिए नालो एवं सड़क पर से अतिक्रमण हटाने हेतु चर्चा की गई. नगर आयुक्त के द्वारा कहा गया की एक सप्ताह पहले ही छपरा जंक्शन रूट पर अतिक्रमण को हटाया गया था, पुनः रेगुलर अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाकर सभी जगहों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. विधायक द्वारा रेलवे के द्वारा नाला का बहाव को रोक दिया जाता है जिसके कारण नगर निगम के पानी की निकासी नहीं हो पाती है उस विषय पर चर्चा की गई.

भरत मिलाप चौक के पास नाला जाम एवं स्लैब खुला हुआ है जिसको नियमित रूप से साफ सफाई एवं रख रखाव को ध्यान मे रखा जाने हेतु विधायक द्वारा बता कही गई.बुडको के इंजीनियर बैठक मे अनुपस्थित रहने के कारण उस विषय पर चर्चा नहीं हो पायी. नगर आयुक्त द्वारा कहा गया की कल आकर महापौर से समस्या के बारे मे बोला गया.

विधायक के द्वारा भरत मिलाप चौक के पास नाला का निर्माण के बारे मे कनीय अभियंता को बोला गया. कनीय अभियंता द्वारा बोला गया की टेंडर की प्रक्रिया की गई थी लेकिन कोई भी सवेदक भाग नहीं लिया जिसके कारण कार्य पूरा नहीं किया गया. नगर आयुक्त द्वारा कहा की पुनः टेंडर निकाल कर कार्य पूर्ण करें अगर इस बार भी सवेदक भाग नहीं लेता है तो नगर निकाय खुद के द्वारा कराया जायेगा.

वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट के स्वीकृति पर विचार विमर्श किया गया,सभी सदस्यों द्वारा बजट की सॉफ्ट कॉपी देने हेतु सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया.
बजट पर विस्तृत जानकारी सीए राहुल कुमार के द्वारा जानकारी दी गई जिसको बोर्ड के बैठक मे पास कराया जायेगा.

सड़क एवं नाला का निर्माण पर चर्चा की गई जिसके तहत सभी वार्डो एवं मुख्य सड़क के नालो एवं सड़क निर्माण पर विधिवत चर्चा की गई.सशक्त स्थायी समिति के सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा के द्वारा नगर निगम मे सवेदक के द्वारा 25 से 50 % नीचे लेकर टेंडर कराते है लेकिन कार्य को सही तरीके से नहीं करते है इसलिए ऐसे मुद्दों को विभागीय स्तर पर लिया जाये.

जिस नालो का निर्माण होगा उसके लिए चैम्बर का निर्माण पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया ताकि जल जमाव के समय बने हुये चैम्बर से निकासी का समाधान किया जा सकेगा.

प्रत्येक वार्ड मे सचिव की नियुक्ति पर चर्चा की गई, जिसके लिए नगरपालिका अधिनियम के तहत अनुपालन हेतु विभागीय अनुमति लेने हेतु स्वीकृति दी गई.
उसके बाद 04 प्लम्बर की नियुक्ति पर चर्चा की गई.
अभी एक कनीय अभियंता के होने से काफ़ी दिक्कत होती है इसलिए अतिरिक्त कनीय अभियंता के नियुक्ति पर चर्चा की गई, जिसके आलोक मे विभाग से अतिरिक्त कनीय अभियंता की मांग के लिए पत्र भेजा जायेगा जिस पर सबकी सहमति हुई.
प्रत्येक वार्ड मे सड़क निर्माण एवं नाला निर्माण हेतु वार्ड पार्षद से सूची उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई. शहर मे बड़े सड़क जहा जल जमाव होता है उसका DPR बनाकर राज्य वित्त आयोग से स्वीकृति कराने पर विचार किया गया.

नगर निगम के सफाई एजेंसी के कार्यों पर समीक्षा की गई, सफाई एजेंसी के कार्य पर खेद व्यक्त किया गया, सफाई एजेंसी को निर्देश दिया गया कि इकरारनामा के अनुसार कार्य करें,आउट सोर्स एजेंसी के द्वारा नियुक्त कर्मचारियों पर विचार किया गया.नगर निगम के गाड़ी की मरम्मती हेतु सर्विस सेंटर भेजे जाने हेतु विचार विमर्श किया गया ताकि ससमय सभी कार्य पूर्ण हो सके. हथुआ मार्केट के अंदर पिंक टॉयलेट एवं अन्य जगह पर कम्युनिटी टॉयलेट /पब्लिक टॉयलेट /मोबाइल टॉयलेट बनाने एवं क्रय पर सभी सदस्यों के समक्ष रखा गया. सभी पार्षद को कलर प्रिंटर उपलब्ध कराये जाने हेतु बैठक मे चर्चा की गई.

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा की गई,
शाह बनवारी लाल का प्रतिमा का अनावरण पर चर्चा की गई. नल जल योजना की समीक्षा बुडको के नगर विकास कार्यपालक अभियंता के साथ किया गया.सभी वार्डो मे लाइट लगाने पर विचार किया गया. सफाई उपकरण के क्रय करने पर विचार किया गया जैसे हाइड्रोलिक मशीन, सुपर शकर मशीन, डोर टू डोर डस्टबिन, गिला-सूखा कचड़ा डस्टबिन जो मुख्य पथ एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर लगाने हेतु चर्चा की गई.

श्यामचक भगाड़ पुरवारी भगाड़ मोहम्मद जललूद्दीन द्वारा अवैध रूप से नगर निगम की जमीन पर चाहरदिवारी एवं पहुंच पथ के निर्माण की स्वीकृति पर विचार किया गया. महापौर, उप महापौर एवं वार्ड पार्षद हेतु कक्ष एवं प्रतीक्षालय के सुन्दर कराने हेतु चर्चा किया गया.

नगर निगम के प्रशासनिक भवन, मीटिंग हॉल का उन्नयन एवं सरकारी बाजार मॉल निर्माण की स्वीकृति पर चर्चा की गई. स्ट्रीट लाइट के मरम्मती हेतु स्विच बॉक्स, टेप, ड्राइवर इत्यादि पर चर्चा की गई. कटसा स्थित डंप साइट के उन्नयन एवं अन्य कार्यों की स्वीकृति पर चर्चा एवं बिचार किया गया. कर के निर्धारण के पुनरीक्षण पर विचार किया गया.