
बलिया। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु मऊ-शाहगंज खण्ड पर दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत खोरासन रोड-सरायमीर-फरिहा के मध्य पैच डबलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलाक कार्य के कारण ब्लॉक दिये जाने तथा 28 मार्च, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन- शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण किया जायेगा।
निरस्तीकरण
-बलिया एवं शाहगंज से 19 से 28 मार्च, 2025 तक चलने वाली 55133/55134 बलिया-शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।




शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
– बलिया से 19 से 28 मार्च, 2025 तक चलने वाली 55135 बलिया-शाहगंज सवारी गाड़ी आजमगढ़ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी आजमगढ़ से शाहगंज के मध्य निरस्त रहेगी।
– शाहगंज से 19 से 28 मार्च, 2025 तक चलने वाली 55136 शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी आजमगढ़ स्टेशन से चलाई जायेगी। यह गाड़ी शाहगंज से आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।
नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण
– जयनगर से 21 एवं 23 मार्च, 2025 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी पूर्वाेत्तर रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– आज़मगढ़ से 19 से 28 मार्च, 2025 तक चलने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस, आजमगढ़ से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
Publisher & Editor-in-Chief