छपरा शहर के दरोगा राय चौक से बिनटोलिया तक बनेगा ओवरब्रीज, डीएम ने भेजा प्रास्ताव

छपरा: नए साल में सारण जिले के लोगों को कई सौगातें मिलेंगी। छपरा शहर में प्रमुख विकास कार्यों की शुरुआत होने जा रही है। इन परियोजनाओं में छपरा शहर के दरोगा राय चौक से पुराना चिराईघर होते हुए उत्तर बिनटोलिया तक ओवरब्रिज का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, शहर से बिंटोलिया के बीच जिला परिषद के सौजन्य से जीप्लस टू बस स्टैंड का निर्माण भी जल्द शुरू होगा।
एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जायेगा
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि स्टेशन से शहर में आने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है, जो छपरा जंक्शन के उत्तर साइड से शुरू होकर जंक्शन के सेकंड एंट्री गेट के पास से जुड़कर बाईपास में मिल जाएगा। इस मार्ग के बनने से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और शहर में ट्रैफिक की समस्या कम होगी।
इसके अलावा, जगदम कॉलेज रेलवे क्रासिंग से बिनटोलिया की तरफ जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिसे 10 मीटर तक बढ़ाया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि भिखारी ठाकुर चौक, जेपी पुल और गड़खा ढाला के पास रेल ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है, जिसे जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी।
जिलाधिकारी ने भेजा प्रास्ताव
मुख्य रूप से, दरोगा राय चौक से बिनटोलिया तक एक ब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिससे यातायात में सहूलियत होगी और लोग सीधे इस ब्रिज का उपयोग कर सकेंगे। इससे शहर में भीड़-भाड़ कम होगी और यात्रा का समय भी घटेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन सारण के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों, बिजली और अन्य आधारभूत सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर कई विकास योजनाओं की मंजूरी मिली है और कुछ योजनाएं सरकार के पास लंबित हैं, जिन्हें शीघ्र ही मूर्त रूप दिया जाएगा।
सारण जिले की समस्याओं को हल करने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, और आने वाले दिनों में सारणवासियों को इन योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा।
Author Profile

Latest entries
देशJanuary 3, 2026डिजिटल पत्रकारिता की बदली तस्वीर: 7 साल में WJAI कैसे बनी मजबूत आवाज़
Railway UpdateJanuary 3, 2026महाकुंभ मेला को लेकर रेलवे का अलर्ट, DRM ने झूसी से प्रयागराज तक सुरक्षा परखी
छपराJanuary 3, 2026Udyog Varta: सारण के डीएम ने उद्यमियों के साथ किया संवाद, बनेगा कॉमन फेसिलिटेशन सेंटर
क़ृषिJanuary 3, 2026सारण में धान अधिप्राप्ति के लिए 259 पैक्स और 10 व्यापार मंडल का चयन, 27 हजार से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन



