
छपरा। सारणवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई शुरुआत हुई है। जिलाधिकारी अमन समीर ने छपरा नगर निगम अंतर्गत गुदरी बाजार स्थित सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) सेवा के संचालन का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम तथा सिविल सर्जन भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कॉलेज परिसर का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह संस्थान आम लोगों के लिए किफायती और वैकल्पिक चिकित्सा सुविधा का केंद्र बन सकता है, बशर्ते इसे सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया जाए।
Baby Adoption: सारण के 3 अनाथ मासूमों को मिली ममता की छांव, नि:संतान दंपत्तियों ने लिया गोद |
पूर्ण क्रियाशीलता के लिए दिए गए निर्देश
ओपीडी सेवा शुरू करने के साथ-साथ जिलाधिकारी ने महाविद्यालय और चिकित्सालय को पूरी तरह कार्यशील बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव एवं निर्देश भी दिए। इसमें चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता, जनहित में प्रचार-प्रसार और मरीजों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था शामिल रही।
Black Rice Cultivate: 500 रुपये किलो बिकने वाले काले चावल की खेती से होगी बंपर कमाई |
मेडिकल शिक्षा की राह होगी आसान
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि, “चिकित्सा के क्षेत्र में यह सारण के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। होम्योपैथिक चिकित्सा में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह सुविधा न केवल इलाज के लिए उपयोगी होगी बल्कि आने वाले दिनों में छात्र नामांकन के साथ मेडिकल शिक्षा की राह भी खुलेगी।”
उल्लेखनीय है कि यह जिले का एकमात्र होम्योपैथिक कॉलेज है, जो विगत कई वर्षों से बंद था। प्रशासन की पहल पर इस परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया और पुनः इसे सक्रिय किया गया। उद्घाटन के मौके पर डीएम ने कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संदेश भी दिया।
Special Train: छपरा से उधमपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, गर्मी में मुसाफिरों को बड़ी राहत |
ग्रामीण और शहरी में लोकप्रिय हो रही पढ़ाई
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कॉलेज और अस्पताल को पूर्ण रूप से क्रियाशील बनाने के लिए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति और मूलभूत ढांचे का विकास शीघ्र किया जाए। इस कॉलेज को दोबारा चालू करने में संस्थान के सचिव की सक्रिय भूमिका और सहयोग की भी जिलाधिकारी ने सराहना की। बताया गया कि नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए भी आवश्यक तैयारी प्रारंभ हो चुकी है और इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर प्रयास तेज किए गए हैं।
गौरतलब है कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोकप्रिय होती जा रही है। ऐसे में इस सेवा की बहाली से आमजन को न केवल इलाज में राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर चिकित्सा शिक्षा की दिशा में भी सारण को नया आयाम मिलेगा।
स्थानीय लोगों में उत्साह
ओपीडी सेवा शुरू होने से क्षेत्रीय जनता में खासा उत्साह देखने को मिला। स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने बताया, “अब हमें मामूली बुखार, सर्दी-जुकाम या गैस्ट्रिक जैसी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। होम्योपैथी हमारे लिए एक अच्छा विकल्प है।”
जिला प्रशासन की यह पहल आमजन के स्वास्थ्य को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है, जिससे न केवल वैकल्पिक चिकित्सा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी भार कम होगा।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
करियर – शिक्षाJanuary 7, 2026Job Mela: छपरा के बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा मौका, 98 पदों पर होगी भर्ती, 19 हजार सैलरी प्रतिमाह मिलेगी
क्राइमJanuary 7, 2026Saran Crime News: सारण में मठ-मंदिरों में चोरी के सभी मामलों पर पुलिस का खुलासा, रिपोर्ट किया सार्वजनिक
छपराJanuary 7, 2026सारण DM ने की बड़ी पहल, अब इंजरी रिपोर्ट मिलेगी ऑनलाइन, जानिए कैसे बदलेगी न्यायिक प्रक्रिया
क्राइमJanuary 7, 2026सारण में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी शाखा में धावा बोलकर लूट ली 1.86 लाख रूपये, मौके पर पहुंचे SSP







