OnePlus 13s Smartphone 2025: DSLR जैसे कैमरा क़्वालिटी के साथ Redmi और Realme की बत्ती गुल करने आया OnePlus 13s, कीमत भी सबके बजट में
Redmi और Realme की बत्ती गुल करने आया OnePlus 13s, कीमत भी सबके बजट में

OnePlus 13s Smartphone 2025: DSLR जैसे कैमरा क़्वालिटी के साथ Redmi और Realme की बत्ती गुल करने आया OnePlus 13s, कीमत भी सबके बजट में OnePlus ने हाल ही में अपना कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 13T चीन में लॉन्च किया था. अब यह फोन भारत में OnePlus 13s नाम से आ सकता है. कंपनी ने इस नाम से एक डेडिकेटेड प्रोडक्ट पेज भी लॉन्च कर दिया है, जिसमें फोन के दो कलर ऑप्शन- ब्लैंक (सफेद) और पिंक दिखाए गए हैं. इसका डिजाइन पूरी तरह से OnePlus 13T जैसा ही है, जिससे ये माना जा रहा है कि यह फोन उसी का रीब्रांडेड वर्जन होगा. OnePlus 13s Smartphone 2025
OnePlus 13s Smartphone Display And Performance परफॉर्मेंस
अब OnePlus भारत में लॉन्च करने जा रहा सबसे पॉवरफुल 5G स्मार्टफोन, देगा सैमसंग को टक्कर कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसमें 6.32 इंच का डिस्प्ले और लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा. इसका मतलब है कि यह फोन परफॉर्मेंस और डिस्प्ले दोनों मामलों में शानदार होगा. चूंकि इसका डिजाइन OnePlus 13T जैसा ही है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसकी बाकी स्पेसिफिकेशन भी वैसी ही होंगी.OnePlus 13s Smartphone 2025
OnePlus 13s Smartphone 2025: DSLR जैसे कैमरा क़्वालिटी के साथ Redmi और Realme की बत्ती गुल करने आया OnePlus 13s, कीमत भी सबके बजट में
OnePlus 13s Smartphone Camera कैमरा
कैमरा और बैटरी की बात करे तो फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर और 50MP का 2x टेलीफोटो लेंस शामिल है. दोनों कैमरे OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) को सपोर्ट करते हैं. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP कैमरा है जो 1080p @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. OnePlus 13s Smartphone 2025
OnePlus 13s Smartphone Battery बैटरी
बैटरी की बात करें तो OnePlus 13T में 6260mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि OnePlus 13 से भी ज्यादा है. हालांकि इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो थोड़ा स्लो है लेकिन बैटरी बैकअप जबरदस्त होगा.OnePlus 13s Smartphone 2025
OnePlus 13s Smartphone Features फीचर्स
OnePlus 13T की बात करे तो इसमें 6.32 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. फोन का साइज कॉम्पैक्ट है और इसका वजन लगभग 185 ग्राम है, जबकि मोटाई केवल 8.15mm है. हालांकि OnePlus 13 की तरह इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, बल्कि ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही यह केवल IP65 रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब यह पूरी तरह वॉटरप्रूफ नहीं है लेकिन हल्के पानी के छींटों से सुरक्षित रहेगा.OnePlus 13s Smartphone 2025
OnePlus 13s Smartphone 2025: DSLR जैसे कैमरा क़्वालिटी के साथ Redmi और Realme की बत्ती गुल करने आया OnePlus 13s, कीमत भी सबके बजट में
OnePlus 13s Smartphone Processor
OnePlus 13s प्रोसेसर की बात करे तो इसमें दिया गया है Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और Adreno 830 GPU. इसमें 12GB या 16GB LPDDR5X RAM और 1TB तक का UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगा. चीन में यह फोन ColorOS 15 (Android 15 पर आधारित) पर चलता है, लेकिन भारतीय वेरिएंट में शायद OxygenOS 15 दिया जाएगा.
Author Profile
Latest entries
TechnologyNovember 5, 2025Realme New Look 5G Smartphone: 200MP कैमरा क्वालिटी और100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme का चकाचक 5G स्मार्टफोन लॉन्च
TechnologyNovember 5, 2025256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में धूम मचाने आया 8GB रैम और बड़ी बैटरी वाला Realme Narzo 80 Lite 5G का दमदार फ़ोन
AutoNovember 5, 2025Hero Glamour Xtec 2025: दमदार लुक और जबरदस्त पावर के साथ मिडिल क्लॉस के बजट में आयी Hero Glamour की बाइक, माइलेज 72KMPL की
AutoNovember 5, 2025Ertiga का गुरुर तोड़ देंगी New Renault Duster की प्रीमियम कार, दमदार इंजन के साथ कम बजट में देगी रॉयल फीलिंग







