Technology

50MP+50MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया 5,850mAh बैटरी वाला OnePlus का पावरफुल स्मार्टफोन

OnePlus 13s फ़ोन 3D डिजाइन के साथ

OnePlus 13s – वनप्लस 13s फ़ोन एक स्लिम और कॉम्पैक्ट साइज़ वाला चकाचक फ़ोन है। फ़ोन से गर्म ना हो इसके लिए इसमें खास 3D डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। इस फ़ोन की कीमत 54,999 रुपये से शुरू होती है। आइये जानते है इसके खासियत के बारे में।

OnePlus 13s स्पेसिफिकेशंस

एमोलेड डिस्प्ले- OnePlus 13s में 6.32 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ है।

advertisement

कैमरा सेटअप- इस फोन में 50MP+50MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जबकि इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।

advertisement

प्रोसेसर- फोन में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है।

सॉफ्टवेयर- यह फोन OxygenOS 15.0 के साथ मिलकर एंड्रॉयड 15 पर काम करता है।

रैम ऑप्शन- OnePlus 13s में 12GB और 16GB रैम के ऑप्शन मिलते हैं।

जबरदस्त साउंड- 8 स्पीकर्स के साथ यह फोन जबरदस्त साउंड ऑफर करता है।

बैटरी पैक- इसमें 5,850mAh का बैटरी पैक दिया है जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

OnePlus 13s की कीमत- OnePlus 13s की कीमत 54,999 रुपये से शुरू होती है।

ये भी पढ़े: 8GB+256GB स्टोरेज के साथ आया 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Vivo का किलर 5G फ़ोन 

Related Articles

Back to top button
close