सारण SSP ने रिश्वतखोर ASI को किया निलंबित, बालू कारोबारी से लिया था 50 हजार रूपये
निगरानी विभाग की जांच में आरोप सत्य साबित हुआ

छपरा। सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष लगातार लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर रहें है। एक बार फिर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। डोरीगंज थाना से प्राप्त प्रतिवेदन और निगरानी विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर सारण पुलिस ने सख्त विभागीय कार्रवाई करते हुए स०अ०नि० अमित कुमार को निलंबित कर दिया है।
बिना छूटी के ड्यूटी से गायब
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमित कुमार ने 12 नवंबर को 10 दिनों के आकस्मिक अवकाश का आवेदन भेजा था, लेकिन सदर कार्यालय से अवकाश स्वीकृत नहीं हुआ। इसके बावजूद 17 नवंबर से वे बिना अनुमति गायब हैं और मोबाइल फोन भी बंद पाया गया। इस मामले में थाने में सनहा दर्ज कर लिया गया है।
इधर, मुसेपुर निवासी बबलू कुमार यादव द्वारा निगरानी विभाग को दिए गए आवेदन में अमित कुमार पर 50 हजार रुपये की अवैध मांग और डराने-धमकाने का आरोप लगाया गया था। निगरानी विभाग ने 4 नवंबर को सत्यापन जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद निगरानी थाना कांड संख्या 96/25 दर्ज करते हुए उन पर PC Act की धारा 07(a) के तहत प्राथमिकी की गई।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पुलिस एक अनुशासित और जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध संस्था है। किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार, मनमानी या कर्तव्यहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रिपोर्ट और जांच के आधार पर अमित कुमार को 17 नवंबर से सामान्य जीवन-यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सात दिनों के अंदर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
पुलिस प्रशासन ने कहा कि अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति आगे भी जारी रहेगी।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







