
छपरा। सारण के गड़खा थाना क्षेत्र के महमदा चंवर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की पाइपलाइन से तेल चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना तब सामने आई जब इंडियन ऑयल के सुरक्षाकर्मियों ने नियमित गश्त के दौरान चोरी का प्रयास पकड़ा। पटना स्टेशन के इंचार्ज नवनीत कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान पाइपलाइन से तेल चोरी की गतिविधि का पता चला। इसके बाद कंपनी ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर सारण ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी और एसटीपीयू एस सदर राजकिशोर सिंह समेत कई अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की।
जांच में यह सामने आया कि चोरों ने मोहम्मद गांव के पास जमीन में लगभग 6 फीट गहरा छेद कर पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त किया था। यह पाइपलाइन बरौनी से नेपाल और गोरखपुर तक पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति करती है।





कंपनी के अधिकारी गेज मीटर के माध्यम से तेल चोरी की वास्तविक मात्रा का आकलन कर रहे हैं।
इंडियन ऑयल की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।
सारण ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
Publisher & Editor-in-Chief