भारतीय रेलवे जो भी कीर्तिमान स्थापित कर रहा है उनमें रेलवे कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत्त 12 रेल कर्मचारियों को किया सम्मानित
छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) राजेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल के नेतृत्व में मंगलवार को सेवानिवृत होने वाले 12 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में उनके समापक धनराशि कुल तीन करोड़ निन्यानबे लाख इकतालीस हजार सात सौ रूपये (रु 3,99,41,700) का भुगतान किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार ,मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा, समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व् कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(आपरेशन) राजेश कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय रेल के सभी कर्मचारी रेलवे की अमूल्य निधी है। आज भारतीय रेलवे पर जो भी कीर्तिमान स्थापित हो रहे है उनमें रेलवे कर्मचारियों का महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
सेवानिर्वृत कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित व्यायाम,योगाभ्यास आदि करें और अपने बचे हुए समय को सामजिक एवं नैतिक दायित्वों की प्रतिपूर्ति करने में लगाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाराणसी मंडल विगत वर्षो से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जाता है,यह लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव होता है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को सेवा मेडल प्रदान कर अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी और उनकी लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया।
इसके पूर्व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने सभी सेवानिवृत होने कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड ,सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बतलाया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे।
उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों के तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते है । सतर्क रहें यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें।
सेवानिवृत होने वाले 12 कर्मचारियों में हाकीम सिंह, वरिष्ठ टिकट परीक्षक बेल्थरा रोड, शर्मा,सफाई वाला,बासडीह रोड 3.गिरजा लाल राम/ गार्ड/मऊ 4.हरिलाल राम/ गार्ड /छपरा 5.धनपाल सिंह/कांटा वाला/छपरा 6. दीना नाथ सिंह/ कांटा वाला/उन्नौला7.सकलदीप नाराय़ण सिंह/शंटिग मास्टर/छपरा 8.रविन्द्र सिंह यादव/एम.सी.एम/ग्रा.प्र./बनारस 9.छोटे लाल यादव/ ट्रैकमेन्टेनर/ताजपुर डेहमा 10.हरेन्द्र राम/ ट्रैकमेन्टेनर/पडरौना 11.राघव प्रसाद यादव/ ट्रैकमेन्टेनर/थावे 12.श्याम कुमार/ ट्रैकमेन्टेनर/भटनी आदि कर्मचारी शामिल थे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







