अब गर्मी में भी ट्रेनों में सफर होगा आसान, छपरा के रास्ते बरौनी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन चलेगी

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 28 अप्रैल से 30 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवार को तथा बरौनी से 29 अप्रैल से 01 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
04062 दिल्ली-बरौनी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 28 अप्रैल से 30 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली से 08.50 बजे प्रस्थान कर अलीगढ़ से 10.37 बजे, टूण्डला से 11.35 बजे, इटावा से 12.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 15.25 बजे, लखनऊ से 17.50 बजे, गोंडा से 20.35 बजे, बस्ती से 21.55 बजे, गोरखपुर से 23.10 बजे, दूसरे दिन सीवान से 01.00 बजे, छपरा से 02.40 बजे तथा हाजीपुर से 04.15 बजे छूटकर बरौनी 06.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04061 बरौनी-दिल्ली ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से 01 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 08.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 09.35 बजे, छपरा से 11.50 बजे, सीवान से 12.32 बजे, गोरखपुर से 14.50 बजे, बस्ती से 15.52 बजे, गोंडा से 17.55 बजे, लखनऊ से 20.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 22.25 बजे, दूसरे दिन इटावा से 00.05 बजे, टूण्डला से 01.22 बजे तथा अलीगढ़ से 02.42 बजे छूटकर दिल्ली 07.35 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 6, 2026सारण पुलिस और STF की टीम ने वांटेड नक्सली मोहन महतो को दबोचा, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश
क्राइमJanuary 6, 2026Ganja Smuggling: सारण में 33 KG गांजा के साथ एक महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
करियर – शिक्षाJanuary 5, 2026Job Mela: छपरा में फील्ड ऑफिसर के 40 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
क़ृषिJanuary 5, 2026Farmer Registry: सारण में फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर, जमाबंदी से दाखिल-खारिज तक टाइमलाइन तय







