छपरा

Sonpur Mela: अब 9 नवंबर को होगा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन, चुनाव को लेकर तिथि में हुआ बदलाव

9 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा सोनपुर मेला

छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अब ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 की तिथियों में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी व्यस्तता को देखते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोनपुर अनुमंडल सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेला के आयोजन की नई तिथियों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार सारण जिले में 6 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। ऐसे में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप 3 नवंबर को मेला का शुभारंभ करना संभव नहीं होगा, क्योंकि उस दौरान पूरा प्रशासनिक तंत्र चुनाव कार्य में व्यस्त रहेगा। इसी कारण मेला की तिथियों में संशोधन की आवश्यकता महसूस की गई।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से अलग-अलग राय ली गई। विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सोनपुर मेला का उद्घाटन 9 नवंबर को किया जाएगा और इसका समापन 10 दिसंबर को होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रस्ताव को सरकार को भेजकर अंतिम स्वीकृति ली जाएगी। साथ ही, पर्यटन विभाग से भी संशोधित तिथियों पर सहमति प्राप्त की जाएगी।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान की व्यवस्था पूर्ववत् तरीके से सुनिश्चित की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के अधिकारी तथा स्थानीय समिति के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस निर्णय के साथ यह लगभग तय हो गया है कि चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद सोनपुर मेला की पारंपरिक रौनक एक बार फिर से लौटेगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close