छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 31 मार्च, 2025 तक 90 फेरों के लिये किया जायेगा।
पटना से थावे तक होगा परिचालन
03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी 31 मार्च, 2025 तक पटना से 12.10 बजे प्रस्थान कर फुलवारी शरीफ से 12.22 बजे, पाटलिपुत्र से 12.45 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 12.51 बजे, दिघवारा से 13.52 बजे, गोल्डिनगंज से 14.25 बजे, खैरा से 15.13 बजे, मढ़ौरा से 15.32 बजे, मसरख से 15.48 बजे, राजापट्टी से 16.02 बजे, दिघवा दुबौली से 16.17 बजे, सिधवलिया से 16.32 बजे, रतनसराय से 16.47 बजे तथा गोपालगंज से 17.07 बजे छूटकर थावे 17.40 बजे पहुंचेगी।
31 मार्च तक चलेगी ट्रेन
03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी 31 मार्च, 2025 तक थावे से 18.25 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 18.35 बजे, रतनसराय से 18.55 बजे, सिधवलिया 19.12 बजे, दिघवा दुबौली से 19.30 बजे, राजापट्टी से 19.45 बजे, मसरख से 19.57 बजे, मढ़ौरा 20.22 बजे, खैरा 20.38 बजे, गोल्डिनगंज से 21.20 बजे, दिघवारा 21.32 बजे, दीघा ब्रिज हाल्ट से 23.00 बजे, पाटलिपुत्र से 23.10 बजे तथा फुलवारी शरीफ से 23.35 बजे छूटकर पटना 23.45 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 19 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे।
Publisher & Editor-in-Chief