छपरा। छपरा के लोगों को अब अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। इसको लेकर रेलवे ने सूचना जारी कर दी है। छपरा से अमृतसर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। पूर्वोत्तर रेलवे इन ट्रेनों के संचालन के लिए समय सारिणी तैयार कर रहे हैं. एक जनवरी से रेलवे ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव करेगा. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस समय सारणी में जगह दी जाएगी. रेलवे बोर्ड ने 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।इनमें से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और बरौनी को एक-एक और दरभंगा को दो नई ट्रेन मिली है। बोर्ड ने संबंधित रेलवे जोन से इन ट्रेनों के नियमित परिचालन को लेकर परिचालन का समय उपलब्ध कराने को कहा है। इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद बिहार के यात्रियों को रेलवे से मिल रही सुविधाओं में बड़ी इजाफा होगा।
अमृत भारत एक्सप्रेस में लग्जरी यात्रा का अनुभव
हाई स्पीड अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया वंदे भारत ट्रेन के मुकाबले कम होगा। अमृत भारत एक्सप्रेस में अनारक्षित श्रेणी के आठ कोच लगाए जाएंगे। इस ट्रेन में 12 स्लीपर कोच भी होंगे। दिव्यांगों के लिए भी कोच की व्यवस्था होगी। कम किराये में यात्री अमृत भारत एक्सप्रेस में लग्जरी यात्रा का अनुभव ले सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि मार्च 2025 तक इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
22 कोच लगाए जाएंगे
अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 कोच लगाए जाएंगे. इनमें भगत की कोठी-गोरखपुर, छपरा-अमृतसर और अमृतसर-सहरसा अमृत भारत ट्रेनों का संचालन वाया मुरादाबाद, रामपुर, बरेली प्रस्तावित है. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी हाई स्पीड होगी, लेकिन इसका किराया वंदे भारत एक्सप्रेस के मुकाबले कुछ कम रहेगा. रेलवे बोर्ड के स्तर से इस पर काम चल रहा है.
आसानी से कन्फर्म टिकट
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया कम होगा. रेलवे बोर्ड से नोटिफिकेशन जारी होने इंतजार है. इसके बाद अमृत भारत ट्रेनों का नंबर और समय सारिणी जारी की जाएगी. लंबे रूट के यात्रियों के लिए आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सकेंगे. इसके बाद भी अमृतसर-छपरा और अमृतसर-सहरसा, अमृतसर-गोरखपुर रूट पर यात्रियों का ज्यादा दबाव रहता है.
Publisher & Editor-in-Chief