अब छपरा से कोलकाता जाना हुआ आसान, बलिया से छपरा के रास्ते चल रही है बस

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। अब छपरा से कोलकाता की यात्रा सुगम और आसान होने वाली है। अगर आप कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे हैं और ट्रेनों में सीट नहीं मिल रहा है तो चिंता की बात नहीं है। अब छपरा के रास्ते कोलकाता के लिए भी बस से यात्रा कर सकते हैं। यूपी के बलिया सीधे कोलकाता तक के लिए छपरा के रास्ते बस सुविधा की शुरुआत की गई है। बस सेवा की शुरुआत हो जाने से अब लोगों को कोलकाता की यात्रा करने में काफी सहूलियत हो रही है। जय मां गौरी बस सेवा के द्वारा बलिया से कोलकाता तक के लिए डेली सर्विस शुरू की गई है। यह बस बलिया से 1:00 बजे खुलकर बैरिया- माझी रिविलगंज होते हुए 4:00 बजे छपरा पहुंचेगी। छपरा से गरखा भेल्दी, सोनहो परसा, सीतलपुर हाजीपुर पटना के रास्ते कोलकाता तक की यात्रा पूरी करेगी। यह बस कोलकाता के बालू घाट बस स्टैंड तक जाएगी। प्रतिदिन बस सेवा मिलेगी। बस में स्लीपर सीट का किराया ₹900 तथा चेयर सीट का किराया ₹800 निर्धारित किया गया है।

व्यापारियों को होगी काफी सहूलियत :

बलिया से कोलकाता तक डेली बस सर्विस शुरू होने से सारण जिले के साथ-साथ पूरे बिहार के व्यापारियों को फायदा मिलने वाला है। कोलकाता से रेडीमेड सामानों का पार्सल आता है। छपरा के कारोबारी भी इस बस के माध्यम से समान लोड करवा कर मंगवा सकते हैं। इसके लिए 80832 30757 इस नंबर पर संपर्क कर सकते है।