टेंशन मत लीजिए! अब बिहार में होने वाली है मॉनसून की एंट्री, इस दिन से होगी बारिश

छपरा बिहार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। बिहार में भीषण गर्मी और हीट वेव से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. दरअसल मौसम विभाग की ओर से बिहार में मॉनसून को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बिहार में इस बार मॉनसून की देरी से एंट्री हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 20 से 21 जून तक मॉनसून आ जाएगा. इसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. लेकिन, वहीं इससे पहले मौसम विभाग ने 19 जून तक के लिए सिवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.

बता दें, बिहार में मौसम की बेरुखी से लोग परेशान हैं. लगातार भीषण गर्मी और लू से राज्य में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लू के कारण में बिहार में लोगों की जान तक जा रही है. आलम यह है कि दोपहर में सड़के सुनी रहती हैं. लोग विशेष काम होने पर ही बाहर निकल रहे हैं. बिहार में मानसून कब आएगा अब लोग इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने बिहार में गर्मी को लेकर बड़ी जानकारी दी है. दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में अगले 48 घंटे हीट वेब की जानकारी दी है मौसम विभाग ने रेड और ऑरेज अलर्ट जारी कर रखा है. पिछले चार दिन से ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं 21 के बाद मानसून के प्रभाव में बिहार के कुछ भागों में बारिश की संभावना बन रही है.

17 जिलों हीट वेव की स्थिति

बता दें, मंगलवार को राज्य के 17 जिलों में हीट वेव की स्थिति रही. सबसे घातक हीट वेव डेहरी, बिक्रमगंज, बक्सर, भोजपुर,औरंगाबाद , वैशाली और अरवल में दर्ज किया गया है. इन सभी जगहों में उच्चतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान औरंगाबाद में 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है मौसम विभाग ने राज्य के इन हिस्सों में आज हीट वेव की चेतावनी दी है.

इन जिलों में 2 दिनों का अलर्ट

बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, राेहतास, अरवल, पटना, जहानाबाद, सिवान, सारण, वैशाली, शेखपुरा, बेगूसराय, समस्तीपुर, नवादा और नालंदा में अगले दो दिन के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.वही मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य,उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की जानकारी दी है.