छपरा शहर के म्युनिसिपल चौक स्थित यदुवंशी राय मेमोरियल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मानसिक रोग का हो रहा है इलाज। इसका उद्घाटन कुछ माह पहले ही किया गया था. यदुवंशी राय मेमोरियल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के वरिया चिकित्सक डॉ हिमांशु कुमार ने कहा की इस भाग दौर भरी जिंदगी में लोग ज्यादा तनाव में रहे रहे है। किसी को काम के बोझ से टेंशन है। किसी को ऑफिस तो किसी को घर परिवार की समस्याओं से तनाव में रह रहा है।
यही कारण है कि लोग ज्यादा खुदकुशी कर ले रहे है। इसी उद्देश्य से अब मानसिक रोग के सम्पूर्ण इलाज के लिए इसका शुभारंभ किया गया था.जिसमें पटना के प्रसिद्ध मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ एस कुमार सेवा दे रहे है । वो प्रत्येक रविवार सुबह 11बजे से शाम 05 बजे तक ओपीडी देखते है । उन्होंने कहा कि हमारे पिता मढ़ौरा के पूर्व विधायक स्व. यदुवंशी राय का सपना था कि उनके परिवार के बच्चे डॉक्टर बने और समाज की सेवा करें। हम लोग पूरा प्रयास करते है की समाज के कोई भी गरीब असहाय लोग पैसे के अभाव में इलाज से वंचित ना रहे. हम लोग का उदेश्य है की छपरा में एक सभी सुविधाओं से लैस अस्पताल बने . और बड़े शहरो के तर्ज पर यही इलाज हो.
Publisher & Editor-in-Chief