छपरा

छपरा के DAV स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन, छात्रों ने अनुशासन में सक्रिय योगदान की ली शपथ

छपरा। छपरा के सिधवलिया स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि प्राचार्य एस.पी. यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में हेड ब्वाय के रूप में कक्षा १०वीं के छात्र रणबीर पाण्डेय एवं हेड गर्ल के रूप में कक्षा १०वीं की छात्रा अदिति सिंह का चयन हुआ।

विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया। वहीं सभी समूहों के उत्कृष्ट छात्रों को प्राचार्य एस. पी. यादव एवं वरिष्ठ शिक्षिका चित्रा पाण्डेय द्वारा समूह कप्तान एवं उपकप्तान एवं विभिन्न पदों से विभूषित किया गया।

चयनित उत्साही छात्रों ने विद्यालय की मान, प्रतिष्ठा एवं अनुशासन में अपने सक्रिय योगदान की शपथ ली। विद्यालय की शिक्षिका अंजलि पाण्डेय द्वारा मंच संचालन किया गया।

प्राचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के “उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए “से अपनी बात शुरू की एवं विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक सुरज कुमार के साथ- साथ सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता रही। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र- छात्राओं को अलंकृत किया गया।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close