27km के माइलेज और 6 एयरबैग्स के साथ Maruti की इस 7 सीटर कार ने की धमाकेदार एंट्री
Maruti Eeco किफायती रेंज और 27 km माइलेज के साथ

Maruti Eeco भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुती सुजुकी ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। साथ ही कंपनी की सफलता का राज उसकी किफायती रेंज और धांसू फीचर्स के साथ ज्यादा माइलेज है। इस समय देश में सस्ती 7 सीटर कारों की मांग बढ़ रही है। फैमिली क्लास को ये कारें काफी पसंद आती हैं। ऐसे में Maruti Eeco आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। आइये जानते है इसके कीमत और खासियत के बारे में।
इंजन और गियरबॉक्स
इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। इसमें आपको 1197 cc का शक्तिशाली इंजन 80 बीएचपी पावर और 104.4 एनएम टॉर्क भी दिया जायेगा। वही सीएनजी वेरिएंट में यह 71 बीएचपी पावर और 95 एनएम टॉर्क भी दिया जायेगा। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही आता है।
Maruti Eeco कार माइलेज
इसमें पेट्रोल मोड पर 20 kmpl की माइलेज मिलती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की दमदार माइलेज देती है। ज्यादा माइलेज के चलते ग्राहक इसे अपने पर्सनल और बिजनेस के लिए खूब इस्तेमाल करते हैं। साथ ही टूर एंड ट्रेवल्स में भी ईको की कार को खूब पसंद किया जाता है।
क्वालिटी फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 6 Airbag, ABS, EBD, reverse parking sensor and seat belt reminder जैसी फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इस कार में स्पेस की कमी नहीं है। यह कार 5 और 7 सीटर में उपलब्ध है। जिसमे कुल 13 वेरिएंट मिलते हैं।
Maruti Eeco कार कीमत
मारुति ईको की कीमत 5.70 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल 6.96 लाख रुपये तक जाती है। यह कुल 4 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें Eeco 5 Seater STD बेस मॉडल है और Maruti Eeco 5 Seater AC सीएनजी (CNG) टॉप मॉडल है।
Author Profile
Latest entries
TechnologyNovember 5, 2025Realme New Look 5G Smartphone: 200MP कैमरा क्वालिटी और100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme का चकाचक 5G स्मार्टफोन लॉन्च
TechnologyNovember 5, 2025256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में धूम मचाने आया 8GB रैम और बड़ी बैटरी वाला Realme Narzo 80 Lite 5G का दमदार फ़ोन
AutoNovember 5, 2025Hero Glamour Xtec 2025: दमदार लुक और जबरदस्त पावर के साथ मिडिल क्लॉस के बजट में आयी Hero Glamour की बाइक, माइलेज 72KMPL की
AutoNovember 5, 2025Ertiga का गुरुर तोड़ देंगी New Renault Duster की प्रीमियम कार, दमदार इंजन के साथ कम बजट में देगी रॉयल फीलिंग







