मार्केट मे माईलेज किंग बनकर launch हुई 97CC इंजन के साथ HF Deluxe बाइक
मार्केट मे माईलेज किंग बनकर launch हुई 97CC इंजन के साथ HF Deluxe बाइक

मार्केट मे माईलेज किंग बनकर launch हुई 97CC इंजन के साथ HF Deluxe बाइक इस महीने खरीदते हैं तो आपको 5500 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा इसके अलग इस बाइक पर 1999 रुपये की कम से कम EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है । इतना ही नहीं बाइक पर 5000 रुपये तक का भी कैशबेक भी मिलेगा। इन सभी ऑफर को पूरी जानकारी के लिए हीरो मोटोकॉर्प शो-रूम स सम्पर्क कर सकते हैं.
HF Deluxe बाइक इंजन डिटेल्स
इंजन की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला HF Deluxe में 97.2cc का इंजन दिया है । यह इंजन 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सिटी और हाईवे पर यह बाइक काफी अच्छा चलती है । लेकिन छोटा इंजन होने के कारण इंजन गर्म हो जाता है । इसलिए लम्बी पर जाते समय बीच-बीच में ब्रेक लेना भी जरूरी है। इस बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं
Also read : 50MP के तीन रियर कैमरा और 512GB के साथ मार्केट मे Launch हुआ Vivo V40 Pro स्मार्टफोन
HF Deluxe बाइक डिजाइन डिटेल्स
एचएफ डीलक्स 1965 मिमी लंबी, 720 मिमी चौड़ी और 1045 मिमी ऊंची है. इसका व्हीलबेस 1,235mm है. सीट की ऊंचाई 805 मिमी है. 165 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, एचएफ डीलक्स विभिन्न प्रकार के इलाकों में इस्तेमाल की जा सकती है
मार्केट मे माईलेज किंग बनकर launch हुई 97CC इंजन के साथ HF Deluxe बाइक
HF Deluxe बाइक माइलेज डिटेल्स
हीरो एचएफ डीलक्स एंट्री लेवल मोटरसाइकल है, जिसके कुल 4 वेरिएंट हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 59,998 रुपये से लेकर 69,018 रुपये तक है। इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 8.02 पीएस की मैक्सिमम पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो एचएफ डीलक्स 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और इसकी माइलेज 70 kmpl तक की है
Also read : 50MP कैमरा और बड़े डिस्प्ले के साथ, AI लेकर मार्केट मे कम कीमत के साथ Launch हुआ Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन
HF Deluxe बाइक कीमत डिटेल्स
आप अगर हीरो एचएफ डीलक्स के किक स्टार्ट ड्रम अलॉय व्हील की एक्स शोरूम प्राइस 61,870 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 73,630 रुपये है। आप अगर एचएफ डीलक्स के इस वेरिएंट को 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट करने के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 63,630 रुपये लोन मिलेगा। आप अगर 3 साल तक के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर अगले 3 तक के लिए हर महीने आपको 2,023 रुपये किस्त देना होगा। इस वेरिएंट पर ग्राहकों को 9200 रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा।।।
Author Profile
Latest entries
TechnologyNovember 5, 2025Realme New Look 5G Smartphone: 200MP कैमरा क्वालिटी और100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme का चकाचक 5G स्मार्टफोन लॉन्च
TechnologyNovember 5, 2025256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में धूम मचाने आया 8GB रैम और बड़ी बैटरी वाला Realme Narzo 80 Lite 5G का दमदार फ़ोन
AutoNovember 5, 2025Hero Glamour Xtec 2025: दमदार लुक और जबरदस्त पावर के साथ मिडिल क्लॉस के बजट में आयी Hero Glamour की बाइक, माइलेज 72KMPL की
AutoNovember 5, 2025Ertiga का गुरुर तोड़ देंगी New Renault Duster की प्रीमियम कार, दमदार इंजन के साथ कम बजट में देगी रॉयल फीलिंग







