बिहार के पत्रकार ने UPSC में लहराया सफलता का परचम, किया गांव का नाम रौशन

पटना।यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में शामिल 1016 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है जबकि बिहार से इस बार भी कई अभ्यर्थियों को सफलता हासिल हुई है. इनमें ही एक सफल अभ्यर्थी पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज के शहंशाह सिद्दिकी हैं. जिन्हें UPSC CSE 2023 में 762 वां रैक हासिल हुआ है. शहंशाह को मिली सफलता से पूरे शहर में हर्ष का माहौल है.
बिहार के नरकटियागंज का बेटा भी अब सिविल सेवक बनेगा. नगर के सुमन विहार मुहल्ले के सेवानिवृत शिक्षक मो रिजवनुल्लाह के पुत्र शहंशाह सिद्दिकी ने UPSC 2023 की परीक्षा पास की है. शहंशाह ने अपने छठे प्रयास में देश के सबसे कठिन माने जाने वाले इस परीक्षा को पास किया है. यूपीएससी ने जब मंगलवार को फाइनल रिजल्ट जारी किया तो शहंशाह के घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. अव्वल परीक्षार्थियों की सूची में शहंशाह भी शामिल था. उन्हें 762वां रैंक हासिल हुआ है.
शहंशाह के पिता रिटायर शिक्षक हैं और उनकी मां शबरून नेशा गृहिणी हैं. अपनी इस कामयाबी का श्रेय शहंशाह ने अपने माता-पिता को दिया है. शहंशाह ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई नगर के ही प्लस टू उच्च विद्यालय से की. इंटर तक की पढ़ाई उन्होंने टी पी वर्मा कालेज से की.
शहशांह ने बताया कि उन्होंने चेन्नई के विनायक मिशन यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद वो पत्रकारिता जगत से जुड़ गए. उन्होंने एक न्यूज नेटवर्क में टी वी पत्रकारिता के क्षेत्र में चार सालों तक काम किया. शहंशाह तीन भाई हैं. उनके बड़े भाई शहनवाज रिजवान समाजिक कार्यकर्ता हैं .जबकि छोटा भाई आजाद पढ़ाई कर रहा है. वहीं सबसे छोटी बहन खालिदा यास्मीन भी पढ़ाई कर रही हैं. इधर शहंशाह ने यूपीएससी में बाजी मारी तो उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगने लगा. कालेज के प्राचार्य डा. लक्ष्मीकांत राय, प्लस टू उच्च विद्यालय के डा. अरविंद तिवारी, शिक्षक संध के भोट चतुर्वेदी, अवधेश तिवारी समेत नगर के शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
शहंशाह के पिता मों रिजवानुल्लाह ने बेटे की कामयाबी को शहर की कामयाबी बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे से उम्मीद है कि वो अधिकारी बन कर दीन हीनोंं की सेवा और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों की मदद करते हुए देश की सेवा करेगा.
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







